Advertisement

रेलवे ने RPF का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा किया

रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित ग्रुप-A का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है.

फोटो-PTI फोटो-PTI
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

  • मंगलवार को जारी की गई टास्क फोर्स की रिपोर्ट
  • आरपीएफ को संगठित ग्रुप-A का दर्जा दिया गया है

इंडियन रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मुताबिक, मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित ग्रुप-A का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है.

आदेश के मुताबिक, ‘कोर्ट के आदेश के बाद कैबिनेट के निर्णय को देखते हुए आरपीएफ को संगठित ग्रुप-A (ओजीएएस) का दर्जा दिया जाता है और सूचित किया जाता है कि RPF को भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा के तौर पर जाना जाएगा.'

Advertisement

इधर, मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अगले पांच साल में देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 105 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. इस बारे में बने टास्क फोर्स की रिपोर्ट भी मंगलवार को जारी की गई.

इन सेक्टर में आएंगे प्रोजेक्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट पावर, हेल्थ, रेलवे, शहरी, सिंचाई, डिजिटल आदि सेक्टर से जुड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि टास्क फोर्स ने पिछले चार महीने में 70 स्टेकहोल्डर की राय लेने के लिए कुल 70 बैठकें की हैं. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि देश में पहली बार एक नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) कोऑर्डि‍नेशन मेकैनिज्म की शुरुआत की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement