Advertisement

IRCTC पर दूसरे टिकट के लिए दोबारा करना होगा लॉगइन

रेलवे की ओर से दलालों की समस्या पर रोक लगाने के लिए किए गए उपायों के तहत अब ऑनलाइन एक लॉग इन से मात्र एक ट्रेन की टिकट ही बुक कराई जा सकेगी. व्यस्त समय में एक टिकट बुक कराने के बाद बुकिंग सत्र समाप्त हो जाएगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

रेलवे की ओर से दलालों की समस्या पर रोक लगाने के लिए किए गए उपायों के तहत अब ऑनलाइन एक लॉग इन से मात्र एक ट्रेन की टिकट ही बुक कराई जा सकेगी. व्यस्त समय में एक टिकट बुक कराने के बाद बुकिंग सेशन समाप्त हो जाएगा.

हालांकि, यह पाबंदी आगे की 'जर्नी' और 'रिटर्न जर्नी' की ई-टिकट बुक करते समय लागू नहीं होगी. यह पाबंदी वारंट के तहत डिफेंस बुकिंग में लागू नहीं होगी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान कहा गया है, 'ई-टिकटिंग में एक यूजर के लॉग इन सत्र में एक बुकिंग की पाबंदी होगी, जिसके बाद यूजर को दूसरी बुकिंग से पहले लॉग आउट करना जरूरी होगा. यह आईआरसीटीसी एजेंट सहित सभी यूजर पर लागू होगा.'

Advertisement

यह पाबंदी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ई-टिकट की बुकिंग करते समय लागू होगी. यह पाबंदी दलालों को एकल यूजर लॉगिंग सुविधा का इस्तेमाल करके टिकटें हथियाने पर रोक लगाने के लिए लगाई गई है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement