Advertisement

दिल्ली: बारिश ने रोका हाई कोर्ट का कामकाज, चीफ जस्टिस को देने पड़े जजों को खास निर्देश

दिल्ली मे हुई झमाझम बारिश से आम जन जीवन तो अस्त-व्यस्त रहा ही, वहीं कोर्ट का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित रहा. बारिश इतनी ज्यादा तेज थी कि‍ ज्यादातर वकील या तो समय पर घर से निकल ही नहीं पाए या फिर रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गए.

बारिश से बेहाल हुईं दिल्ली की सड़कें बारिश से बेहाल हुईं दिल्ली की सड़कें
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

दिल्ली मे हुई झमाझम बारिश से आम जन जीवन तो अस्त-व्यस्त रहा ही, वहीं कोर्ट का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित रहा. बारिश इतनी ज्यादा तेज थी कि‍ ज्यादातर वकील या तो समय पर घर से निकल ही नहीं पाए या फिर रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गए.

मूसलाधार बारिश को देखते हुए हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी रोहिणी को कोर्ट के सभी जजों को निर्देश देना पड़ा कि‍ अगर कोई वकील मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट मे पेश न हो पाए तो उसके खिलाफ जज कोई सख्त ऑर्डर पास न करें.

Advertisement

कोर्ट को आगे बढ़ानी पड़ी सुनवाई की तारीख
7 बजे सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते ज्यादातर वकील 10 बजे तक कोर्ट पहुंच ही नहीं पाए . इसलिए ज्यादातर मामलों मे बुधवार को कोर्ट में सुनवाई या तो लेट शुरू हुई या फिर कोर्ट को सुनवाई के लिए दूसरी तारीख देनी पड़ी.

जिला अदालतों में भी यही हाल
कुछ यही हाल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का भी रहा. यहां भी ज्यादातर वकील और उनके मुवक्किल कोर्ट समय पर सुनवाई के लिए पहुंच ही नहीं पाए. एक वकील केस मे पेश हुआ यो फिर दूसरे पक्ष के नहीं पहुचने के कारण कोर्ट को अगली तारीख ही देनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement