Advertisement

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 72 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान, गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में पिछले तीन दिनों से जबरदस्त गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब इस गर्मी से जल्द ही छुटकारा मिलने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है.

खुशगवार होगा मौसम खुशगवार होगा मौसम
दिनेश अग्रहरि/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में पिछले तीन दिनों से जबरदस्त गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब इस गर्मी से जल्द ही छुटकारा मिलने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है. ऐसा अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में बादलों की वजह से मौसम पूरी तरह बदल जाएगा.

Advertisement

इन सभी जगहों पर अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल में ओलावृष्टि की आशंका के चलते चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में तराई के इलाके में रिमझिम बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा और गोरखपुर के साथ-साथ नेपाल के कई इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

तराई के इलाकों में कई जगहों पर 45 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के पीछे यहां पर ऊंचाई पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसमें बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं नमी ला रही है. जहां एक तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा के ऊपर दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने लगा है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से मिलेगी राहत
इन दोनों वेदर सिस्टम के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे चुका है. मौसम के जानकारों का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे के भीतर झमाझम बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन जाएंगी. मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बढ़े तापमान से अगले 24 घंटों के भीतर राहत मिल जाएगा. इसी के साथ पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उनके मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 से 72 घंटों के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इन सभी इलाकों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और इसी के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की खासी आशंका है. उधर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर अगले तीन दिनों तक के लिए चेतावनी जारी कर गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement