Advertisement

दिल्ली समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश, कई जगह स्थ‍िति बिगड़ी

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई भागों में झमाझम बारिश जारी रही. राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई भागों में झमाझम बारिश जारी रही. राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीते 36 घंटों में 200 मिमी बारिश हुई है, पिछले साल के मुकाबले कम जलभराव हुआ है.

Advertisement

अगले 2 दिन मेहरबान रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तक बादल ऐसे ही मेहरबान रहेंगे. रविवार सुबह हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में जलभराव की समस्याएं आईं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ों पर भूस्खलन की घटना बढ़ी है जबकि कई जगह पहाड़ दरकने भी लगे हैं.

नदियों के जल स्तर में तेजी
नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को नदियों के किनारों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. सरकार ने हर जिले में आपदा के लिए कंट्रोल रूम खोलने के सभी डीसी को आदेश दिए गए हैं. धर्मशाला, सिरमौर जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा असर है. नाथपा झाकड़ी विद्युत् परियोजना पर भी असर पड़ा है. तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है.

Advertisement

कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल के सभी जिले अलर्ट पर
उत्तराखंड में भी भारी बारिश के बाद लोग दहशत में हैं. बीते 48 घंटे से हो रही बारिश से बाढ़ सहित भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. नदियां खतरे के निशान के आसपास उफान मार रही हैं. कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

दिल्ली के ओल्ड ऐज होम से निकाले गए 300 लोग
दिल्ली में बादल जमकर बरस रहे हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी तो भरा ही है. अब घरों में भी पानी भरने लगा है. एक ओल्ड ऐज होम में पानी भरने से करीब 300 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है. यहां रहने वाले मरीज मानसिक रूप से बीमार हैं.

ग्वालियर में बच्चा नाले में बहा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम की लापरवाही से एक परिवार को अपना बच्चे से हाथ धोना पड़ा है. यहां सुबह से हो रही तेज बारिश के बहाव में एक बच्चा नाले में बह गया बच्चे को बचाने के लिए नगर निगम ओर जिला प्रशासन टीम का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है, लेकिन फिलहाल बच्चें का कहीं पता नही चला सका है.

कोटा में भी बहे 3 बच्चे
राजस्थान के कोटा में तीन लड़के तेज पानी के बहाव में फंस गए. ये तीनों पिकनिक मनाने गए थे और शराब के नशे में धुत थे. अचानक नदी में तेज पानी का बहाव आने से फंस तीनों फंस गए. कंट्रोल से मिली सूचना के बाद नगर निगम और आरएसी की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला.

Advertisement

गुड़गांव: लाखों रुपये की दवाइयां बर्बाद
गुड़गांव के सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही से लाखों रुपये की दवाइयां बर्बाद हो गई हैं. मामला सेक्टर 10 के अस्पताल का है जहां पानी भरने से स्टोर में रखी लाखों रुपये की दवाइयां खराब हो गई. अस्पताल में रखीं करीब 250 तरह की जीवन रक्षक दवाइयां बरसाती पानी में खराब हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement