Advertisement

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पर बारिश फेर सकती है पानी

मौसम विभाग के निदेशक सुरिदर पॉल ने बताया, 'चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है.' उन्होंने कहा कि इस बाबत स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.

राजपथ पर योगाभ्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर योगाभ्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल/IANS
  • चंडीगढ़,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को कहा गया कि चंडीगढ़ में मंगलवार को आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बारिश बाधा डाल सकती है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिरकत करनी है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरिदर पॉल ने बताया, 'चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है.' उन्होंने कहा कि इस बाबत स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

चटाई हटाने और बिछाने के लिए 500 कर्मचारी
उन्होंने कहा, 'हम घंटे-घंटे के अंतराल पर स्थानीय प्रशासन को मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.' चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि प्रशासन ने बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. अनुराग ने कहा, 'हमने बारिश होने की सूरत में चटाइयों को हटाने और बारिश थमने के बाद वापस बिछाने के लिए आयोजन स्थल पर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है.'

गौरतलब है कि यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दूसरा साल है और इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. जबकि मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होना है. कैपिटल कांप्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा तीनों जगह से 10-10 हजार यानी कुल 30,000 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement