Advertisement

दिल्ली-NCR: जोरदार बारिश, ट्रैफिक जाम से बढ़ी परेशानी

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शुरुआत सुहावने मौसम और झमाझम बारिश के साथ हुई. सुबह-सुबह राजधानी के तमाम इलाकों में काले बादल जमकर बरसे. करीब एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया.

दिल्ली में जोरदार बारिश दिल्ली में जोरदार बारिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शुरुआत सुहावने मौसम और झमाझम बारिश के साथ हुई. सुबह-सुबह राजधानी के तमाम इलाकों में काले बादल जमकर बरसे. करीब एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया.

रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और दिल्लीवासियों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. मौसम विभाग का कहना है अगले 48 घंटे तक इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Advertisement

रात में आ सकती है धूल भरी आंधी
दिल्ली-एनसीआर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. accuweather.com के मुताबिक रात में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

बारिश से रुकी दिल्ली की ट्रैफिक 'रफ्तार'
सुबह से हुई भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे 24 पर ट्रैफिक बहुत धीमा हो गया है. आईटीओ, लक्ष्मीनगर, कालिंदी कुंज, एम्स, सरायकाले खां, धौला कुंआ, पंजाबी बाग, भैरव रोड पर जाम बढ़ गया है इसके अलावा रजौरी, सरिता विहार के ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement