Advertisement

UPSC में नहीं मिली थी सफलता, पत्नी के साथ बनाने लगा नकली नोट

रायपुर में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 5 करोड़ के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स पूर्व में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जिसमें वह सफल नहीं हो पाया तो उसने ठगी करना शुरू कर दिया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-aajtak.in) पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-aajtak.in)
सना जैदी/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित अमलीडीह इलाके में रविवार को नकली नोट छापने की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 5 करोड़ के नकली नोट बरामद किए हैं. सभी नोट दो-दो हजार के हैं. नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बड़ी कंपनियों को देते थे लालच

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नकली नोटों की खेप न केवल खुले बाजारों में खपाते थे बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सीएसआर) की मदद से करोड़ों रुपये डोनेशन उनके एनजीओ को मिलने की बात बताकर लोगों को झांसे में लेते थे. बदले में रकम का एक बड़ा हिस्सा लौटाने का लालच देकर कंपनियों को चूना लगाते थे.

नकली नोटों के साथ मशीनें भी जब्त

पुलिस ने आरोपियों से 5 करोड़ रुपये के नकली नोट सहित बड़ी तादाद में प्रिंटेड शीट और कलर प्रिंटर, लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 कार व नगद 25 हजार रुपये के असली नोट जब्त किए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ही आरोपी छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड और महाराष्ट्र  में कई उद्योगपतियों को चूना लगाया है.

इनकम टैक्स छूट का देते थे झांसा

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी बड़े सुनियोजित ढंग से औद्योगिक इकाइयों के अधिकारियों और मालिकों को इनकम टैक्स की धारा 80 सी और 12 ए के तहत दी जाने वाली डोनेशन में इनकम टैक्स छूट का हवाला देकर कुछ एनजीओ के खाते में रकम डालने की बात करते थे. लालच में कई कंपनियां इनके खातों में रकम डलवा देती थीं. दरअसल, इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी व 12ए के तहत इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत आरोपी अनुचित लाभ दिलाने का भरोसा दिलाते थे.

पत्नी के साथ मिलकर शुरू किया ठगी का काम

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी पटना का रहने वाला है, वो रायपुर में पिरारी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ICICI बैंक के सीएसपी सेंटर का फ्रेंचाइजी है. पुलिस ने बताया कि यह शख्स पूर्व में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जिसमें वह सफल नहीं हो पाया. रायपुर के एएसपी प्रफुल ठाकुर के मुताबिक दिल्ली में ही उसे अपने एक मित्र के माध्यम से सीएसआर की रकम की ठगी के कार्य की जानकारी मिली थी. उसने इसी जानकारी के आधार पर नए प्लान तैयार किए और अपनी पत्नी के साथ मिलकर ठगी का काम शुरू किया. पुलिस के मुताबिक सहआरोपी बिलासपुर की निवासी है.

Advertisement

एक दर्जन कंपनियों को लगाया चूना

दोनों ही आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों ही आरोपियों ने अकेले छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों को चूना लगाया है. इनमें से दो कंपनियों के मालिकों को शक होने पर उन्होंने ठगी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायतकर्ता ने अपना नाम जाहिर न होने की शर्त पर पुलिस को तमाम सबूत सौपें. इसके आधार पर पुलिस ने अमलीडीह इलाके में आरोपियों के घर में दबिश दी.

कारखाने जैसा घर का नजारा

पुलिस ने बैग में रखे दो-दो हजार के नकली नोटों की पांच करोड़ की रकम एक कमरे से बरामद की. इस कमरे का नजारा नोट छापने के कारखाने जैसा नजर आने के बाद पूरे घर की तलाशी ली गई. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement