Advertisement

राज कुंद्रा की सफाई- अंडरवर्ल्ड से न कभी डील की, न ही इससे जुड़े लोगों को जानता

ED अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से जुड़े केस की जांच कर रही है जिसमें रंजीत बिंद्रा एक अभियुक्त है. इस केस में पहली गिरफ्तारी बिंद्रा की ही हुई.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (फोटो- PTI) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (फोटो- PTI)
मुनीष पांडे/दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

  • राज कुंद्रा का बयान, अंडरवर्ल्ड के साथ कारोबारी रिश्ते नहीं
  • ED ने आगे पूछताछ के लिए फिर सोमवार को बुलाया

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा ने एक बयान में कहा है कि उनके अंडरवर्ल्ड के साथ कभी भी किसी तरह के कारोबारी रिश्ते नहीं रहे. कुंद्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने मुंबई दफ्तर में बुधवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. उन्हें ED ने आगे पूछताछ के लिए फिर सोमवार को समन किया है.

Advertisement

पूछताछ में क्या बोले कुंद्रा?

कुंद्रा ने अपने बयान में कहा, 'मेरी अंडरवर्ल्ड से ना तो कभी डीलिंग रही और ना ही मैं इससे जुड़े लोगों को निजी तौर पर जानता हूं. ये देखना बड़ा परेशान करने वाला है कि ऐसे नामों को मेरे साथ जोड़ा जा रहा है.'

बयान में कुंद्रा ने आगे कहा, '2011 में मैंने एयरपोर्ट के पास मौजूद अपने एक प्लॉट को आरकेडब्ल्यू डेवेलपर्स को बेचने के लिए बातचीत की. आरकेडब्ल्यू डेवेलपर्स के डायरेक्टर का नाम धीरज वधावन था. मेरी सब डील और कॉरेस्पॉन्डेंस सिर्फ धीरज के साथ हुई.

2013 में मैंने प्लॉट का स्वामित्व रखने वाली अपनी कंपनी एसेंशियल हॉस्पिटेलिटी को फुल एंड फाइनल भुगतान के बाद आरकेडब्ल्यू डेवेलपर्स को ट्रांसफर कर दिया. जब मैंने इस कंपनी को आरकेडब्ल्यू को बेचा था तो वो उधारी से पूरी तरह मुक्त थी और उस पर कोई कर्ज़ नहीं लिया गया था.'

Advertisement

रंजीत बिंद्रा ने किया मुझसे संपर्क- कुंद्रा

रंजीत बिंद्रा से बिजनेस डील को लेकर कुंद्रा ने कहा, 'मार्च 2019 में मैं F & B सेक्टर में निवेश करना चाहता था, तब रंजीत बिंद्रा ने मुझसे संपर्क किया क्योंकि उसने सुना था कि मैं इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखता हूं. उसने अपने बैस्चन रेस्तरां में निवेश की पेशकश भी की. मैं इस लोकप्रिय रेस्तरां का नियमित पैट्रन था और मैंने इसके प्रबंध अधिकारों के साथ 50% शेयर खरीदने के लिए निवेश का फैसला किया.'

कुंद्रा ने बयान में कहा, 'मुझे ED की ओर से दो डील पर जानकारी देने के लिए बुलाया गया, जैसा कि मैंने किया और जरूरत पड़ने पर आगे भी करता रहूंगा.' ED  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से जुड़े केस की जांच कर रही है जिसमें रंजीत बिंद्रा एक अभियुक्त है. इस केस में पहली गिरफ्तारी बिंद्रा की ही हुई. सूत्रों के मुताबिक ED अधिकारियों ने भी कहा है कि जांच में कुंद्रा ने सहयोग दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement