
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने हाल में अपनी पार्टी का झंडा बदलकर पूरा भगवा झंडा अपना लिया और अब वे नागरिकता (संशोधन) कानून तथा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का समर्थन कर रहे हैं.
इतने वर्षों तक पीएम मोदी और अमित शाह के कट्टर आलोचक रहे राज ने कहा कि वे जल्दी ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रस्तावित कूच की तैयारी के लिए बुलाई पार्टी बैठक में एमएनएस के एक नेता ने हिम्मत जुटाई और पूछ लिया कि पार्टी के रुख में आए इस बदलाव के बारे में जनता को कैसे समझाएं. बैठक तत्काल खत्म कर दी गई.
***