Advertisement

श्रीदेवी के सम्मान पर भड़के राज ठाकरे, बोले- शराब पीकर मरीं

विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार श्रीदेवी पर निशाना साधा है.

राज ठाकरे-श्रीदेवी राज ठाकरे-श्रीदेवी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार श्रीदेवी पर निशाना साधा है.

राज ठाकरे ने श्रीदेवी को राजकीय सम्मान देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रीदेवी ने अपने जीवन में ऐसा क्या किया था जो उन्हें यह सम्मान दिया गया. किस आधार पर उन्हें तिरंगे में लपेटा गया. ये सरकार की सबसे बड़ी गलती थी. राज ठाकरे ने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब के कारण हुई थी. राज ठाकरे  गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रविवार को मुंबई में आयोजित रैली के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

राज ठाकरे ने यह भी कहा कि मीडिया ने श्रीदेवी की मौत की खबर को काफी हाइलाइट किया. इस खबर को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. इसके पीछे की वजह थी कि श्रीदेवी की खबर के पीछे नीरव मोदी का मैटर छिपाया जाए और इस मैटर से लोगों का ध्यान हट सके. उन्होंने ने कहा आज की मीडिया सरकार के दबाव में काम कर रही है.

अक्षय कुमार को लिया आड़े हाथ

ठाकरे ने कहा कि पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा सब सरकार प्रायोजित खबरें थीं. अक्षय कुमार बढ़िया अभिनेता है लेकिन भारत-भारत कर रहा है. वे भारत का नागरिक भी नहीं है. वह कनाडियन नागरिक है और उसके पास वहां का पासपोर्ट है.

खामोश होकर वतन आईं थी 'चांदनी'

बता दें पहले चर्चा थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से ह्रदयगति रुकने से हुई. लेकिन फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि उनकी मौत की वजह बाथटब में डूबना था. दुबई की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बाथरूम में नियंत्रण खो देने से श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दुबई आई हुई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement