Advertisement

राज ठाकरे ने पीएम से पूछा- लाइन में लगकर मरने वालों के पास क्या कालाधन था?

राज ठाकरे ने कहा कि गोवा में सुबह पीएम मोदी कालेधन पर भावुक हो जाते हैं और शाम को शरद पवार की तारीफ करते हैं.

राज ठाकरे राज ठाकरे
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी की घोषणा कालेधन पर रोक लगाने के लिए की, जबकि जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ खर्च किए.

राज ठाकरे ने कहा कि गोवा में सुबह पीएम मोदी कालेध पर भावुक हो जाते हैं और शाम को शरद पवार की तारीफ करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक बैंक और एटीएम में लाइन में लगकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है. क्या उनमें से किसी के पास कालाधन था.

Advertisement

हालांकि एमएनएस अध्यक्ष ने कहा कि इस फैसले से उनकी पार्टी को फायदा हुआ है. अन्य पार्टियां चुनावों में जमकर पैसा खर्च करती हैं. अब सभी पार्टियां बराबर हैं. हम फैसले का स्वागत करते हैं अगर इससे देश को फायदा होता है, लेकिन इसे लेकर कोई प्लान नहीं था तो ये गंभीर है. हर कोई कह रहा है कि ये भविष्य के लिए अच्छा है, लेकिन भविष्य क्या है ये पीएम ने भी नहीं बताया.

कालेधन पर लगेगी लगाम
समाजसेवी अन्ना हजारे ने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि ये अच्छा कदम है. इससे पूरी तरह से कालाधन खत्म नहीं होगा, लेकिन निश्चित रूप से कुछ हद तक लगाम लगेगी. अभी लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन भविष्य में इसका असर दिखाई देगा.

खाते का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी
कालेधन को किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा करने पर उस बैंक धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसके अकाउंट में पैसे जमा किए गए हैं. वित्त मंत्रालय ने इस बाबत सख्त निर्देश जारी किया है. बैंक अकाउंट होल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement