Advertisement

हैदराबाद: BJP के पूर्व विधायक टी राजा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को दी गाली

राजा सिंह ने ये भी कहा कि मेरे दोनों प्रतिद्वंदी बुड्ढे और लंगड़े घोड़े हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उन मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए जो भारत माता की जय नहीं बोलते और जो गोरक्षक नहीं हैं.

राजा सिंह (फाइल फोटो) राजा सिंह (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा
  • हैदराबाद,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की गोशामहल से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक टी राजा सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी अगर सड़क पर आते हैं तो उनका कटा हुआ सिर मेरे पैरों के नीचे होगा.

राजा सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) अकबरुद्दीन को 'नामर्द' तक कह दिया. उन्होंने कहा अकबरुद्दीन नामर्द हैं और मेरे दोनों प्रतिद्वंदि 'बुड्ढे और लंगड़े घोड़े' हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उन मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए जो 'भारत माता की जय' नहीं बोलते और जो गोरक्षक नहीं हैं.

Advertisement

जब उनसे कहा गया कि क्या वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं तो उन्होंने कहा ओवैसी शुरुआत करते हैं, मैं केवल जवाब देता हूं. अगर उनकी बात का जवाब नहीं दिया जाएगा तो वो समझेंगे कि हैदराबाद में कोई हिंदू नहीं है.

क्या है गोशामहल के लोगों का कहना

राजा सिंह के बयान पर गोशामहल के लोगों का कहना है कि उनसे पहले गोशामहल शांत जगह थी, वो केवल लोगों को भड़काने और बांटने का काम करते हैं. एक अन्य वोटर ने कहा कि राजा सिंह मेरे ही समुदाय से आते हैं लेकिन फिर भी मैं उनका समर्थन नहीं करता क्योंकि वो काम नहीं करते केवल लोगों को भड़काते हैं.

'राजा सिंह ने नहीं, कांग्रेस ने किया काम'

गोशामहल के एक वोटर ने कहा कि राजा सिंह ने गोशामहल के लिए कुछ काम नहीं किया है. यहां जो भी काम हुआ है वो कांग्रेस ने किया है. बता दें कि अपने बयानों से विवादों में रहने वाले टी राजा सिंह ने पार्टी पर गोरक्षा को लेकर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement