Advertisement

राजस्थान: सम्मानित किए जाएंगे गौ-तस्करों से भिड़ने वाले पुलिसकर्मी

राज्य पुलिस ने ऐलान किया है की अलवर में कथित गौ तस्कर तामिल खान का एनकाउंटर करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्तरीय सम्मान के अलावा इन्हें पुरस्कार के रूप में नकद राशि भी प्रदान की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार/आशुतोष कुमार मौर्य
  • जयपुर,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

राजस्थान में एक ओर जहां लव जिहाद के नाम पर हत्या करने वाले आरोपी के समर्थन के चलते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कगार पर है, वहीं अब गो-तस्करों से मुठभेड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. राज्य पुलिस ने ऐलान किया है की अलवर में कथित गौ तस्कर तामिल खान का एनकाउंटर करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

राज्य स्तरीय सम्मान के अलावा इन्हें पुरस्कार के रूप में नकद राशि भी प्रदान की जाएगी. दरअसल अलवर में गौ तस्करी के नाम पर पहलू खान की मौत के बाद से ही सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. गौ तस्करी के नाम पर गुंडागर्दी भी जारी है.

इस बीच राजस्थान सरकार ने हरियाणा से लगती सीमा पर 25 गोरक्षक पुलिस चौकियां खोली हैं. इन पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों का काम सिर्फ गौ तस्करी को रोकना है. इस बीच 6 दिसंबर की रात 2:00 बजे यह सूचना मिली कि अलवर के देवयानी हॉस्पिटल के पास कुछ लोग गायों को भरकर ले जा रहे हैं.

पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार उनके मौके पर पहुंचते ही गौ तस्कर वहां से भागने लगे और फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में एक कथित गौ तस्कर तामिल खान की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हालांकि तमिल के परिवार वालों ने सफाई दी है कि वह गौ तस्कर नहीं था. वह ड्राइवर था और गाड़ियां चलाता था. पुलिस को उसके पास कोई हथियार भी नहीं मिला. गोरक्षक थानों और गोतस्करी जैसे मुद्दों को लगातार हवा देने के चलते राज्य में सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति लगातार बनी हुई है.

इसी बीच राजस्थान सरकार के गृह मंत्रालय ने तामिल खान का एनकाउंटर करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सम्मान से नवाजे का ऐलान कर दिया. हालांकि अलवर के SP राहुल प्रकाश का कहना है कि यह सम्मान इन पुलिसकर्मियों को इसलिए दिया जा रहा है ताकि वे आगे भी इतनी ही तत्परता से कार्रवाई करें. राहुल प्रकाश का कहना है कि सम्मानित किए जाने से अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement