Advertisement

शान के खिलाफ लगता था बहू का काम करना, तलवार से काट दी गर्दन

राजस्थान में झूठी आनबान और शान के लिए एक बुजुर्ग ने अपने भतीजे की कामकाजी पत्नी को फिल्मी अंदाज में मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग को बहू का काम करना राजपूताना शान के खिलाफ लगता था, इसलिए उसने तलवार से हमला कर बहू की हत्या कर दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • अलवर,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

राजस्थान में झूठी आनबान और शान के लिए एक बुजुर्ग ने अपने भतीजे की कामकाजी पत्नी को फिल्मी अंदाज में मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग को बहू का काम करना राजपूताना शान के खिलाफ लगता था, इसलिए उसने तलवार से हमला कर बहू की हत्या कर दी.

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात अलवर जिले की है. जहां शाहजहांपुर की एक कंपनी में काम करने वाली महिला उषा देवी की सरेआम तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई. उस वक्त वहां मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने महिला को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई.

Advertisement

खाटू श्याम मंदिर के पास कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव को शाहजहांपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतका के परिजनों को सूचना दी गई. 32 वर्षीय उषा मुकेश राजपूत की पत्नी थी. मुकेश सेटरिंग का काम करता है. उनके दो बच्चे हैं.

महंगाई के दौर में घर चलाने के लिए दोनों पति पत्नी मेहनत मजदूरी कर चला रहे थे. लेकिन मामराज नामक बुजुर्ग की दकियानूसी सोच ने हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया. पुलिस को छानबीन में पता चला कि मृतका के ताया ससुर मामराज ने हत्या को अंजाम दिया है. उसे राजपूत समाज की बहू का नौकरी करना पसंद नहीं था.

इसलिए उसने झूठी शान के लिए अपने घर की पुत्र वधु को सरेआम मौत के घाट उतार दिया. थानाधिकारी ने बताया कि उषा की हत्या के मामले में जांच की जा रही है. प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मामराज ने हत्या की है. जो सनकी किस्म का व्यक्ति है. वो उषा के फेक्ट्री में काम करने से नाराज था. इस बात को लेकर कई बार में उनके घर में झगड़े भी हो चुके थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement