
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की क्रिकेट की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. वैभव गहलोत को राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.
राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रोग्राम डायरेक्टर संदीप पालीवाल ने कहा 'वैभव गहलोत राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बने हैं. वैभव गहलोत ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान के जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई दिनों खुद जोधपुर जाकर बेटे के लिए प्रचार किया था. यह माना जा रहा है कि वैभव गहलोत की राजस्थान क्रिकेट की राजनीति में एंट्री के बाद वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल इस पद पर डॉक्टर सीपी जोशी हैं, जो वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर हैं.