Advertisement

राजस्थान:कोटा उत्तर से क्या बीजेपी फिर खेलेगी बाहुबली विधायक पर दांव?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान ली गई तस्वीर (ट्वीटर) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान ली गई तस्वीर (ट्वीटर)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए गौरव यात्रा निकाल रहीं हैं. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी संकल्प रैली के माध्यम से सरकार की कमियों को उजागर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही.

हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो ये राजस्थान का वो इलाका है, जो सत्तारुढ़ दल भाजपा का गढ़ रहा है. कुछेक चुनाव को छोड़कर हाड़ौती में भाजपा का हमेशा ही डंका बजता आया है. क्योंकि इस क्षेत्र का कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिला पहले संघ का और फिर जनसंघ का मजबूत गढ़ रहा है. पिछली बार हाड़ौती के चारों जिलों की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा था. ऐसे में भाजपा, संघ और सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के इस मजबूत गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ने पूरे चार साल यहां पर विशेष नजर रखी.

Advertisement

हाड़ौती क्षेत्र के कोटा जिले की बात करें तो यह जिला एजुकेशन हब के नाम से पूरे भारत में मशहूर है. उच्च शिक्षा में कोचिंग की संस्थाने एक उद्योग की तरह कोटा में विकसित हुई हैं जिसे यहां की अर्थव्यवस्था की धुरी माना जाता है. इसके साथ ही हाड़ौती के प्रमुख कोटा स्टोन उद्योग का भी केंद्र है.

कोटा जिले में 6 विधानसभा सीट- पिपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और रामगंज मंडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र संख्या 189 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 336629 है, जिसका 75.13 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 24.87 प्रतिशत हिस्सा शहरी है.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार कोटा उत्तर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 222165 है और 234 पोलिंग बूथ हैं. यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां मुसलमान वोटरों की संख्या लगभग 55000 है, इसके बाद ओबीसी 45000 और एससी-एसटी 35000 हैं.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कोटा उत्तर सीट पर बीजेपी से प्रह्लाद गुंजल ने गृहमंत्री शांतिलाल धारिवाल को 14861 वोटों से पराजित किया. बता दें सीएमओ को धमकी देने के मामले में बाहुबली विधायक प्रह्लाद गुंजल को 2014 बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया था. 2013 में प्रह्लाद गुंजल 79295 और कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल को 64434 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल ने बीजेपी प्रत्याशि और पूर्व कोटा मेयर सुमन श्रृंगी को 21731 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के शांतिलाल धारिवाल को 68560 और बीजेपी की सुमन श्रृंगी को 46829 वोट मिले थें.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement