Advertisement

क्या कटारिया से नाराजगी दूर रखकर बीजेपी में वापसी करेंगे भिंडर?

राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बावजूद भिंडर की जनसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भिंडर के पाले में गेंड डालते हुए उन्हें नाराजगी दूर कर बीजेपी में वापस लौटने का न्यौता दिया था.

CM वसुंधरा राजे के साथ मंच पर निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भिंडर (ट्विटर) CM वसुंधरा राजे के साथ मंच पर निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भिंडर (ट्विटर)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर विधानसभा पर लंबे समय से कांग्रेस के दिवंगत कद्दावर नेता गुलाब सिंह शक्तावत का कब्जा रहा. गुलाब सिंह शक्तावत ने इस विधानसभा का 6 बार प्रतिनिधित्व किया. वहीं एक बार उनके पुत्र गजेंद्र सिंह शक्तावत इस सीट से विधायक रहे.

हाल के दिनों में उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा मेवाड़ साम्राज्य के भिंडर ठिकाने की रियासत की वजह से चर्चा में रहा है. मौजूदा निर्दलीय विधायक और रणधीर सिंह भिंडर, भिंडर रियासत के राजा हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी रणधीर सिंह भिंडर को साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया से अनबन की वजह से टिकट नहीं मिला. जिसके बाद भिंडर ने जनता सेना का गठन कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि बीजेपी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.

Advertisement

राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा जब भिंडर में होनी थी तब वल्लभनगर के स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. क्योंकि इस जनसभा का संचालन और प्रभार निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भिंडर को था. लेकिन स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद वसुंधरा ने अपने करीबी रणधीर सिंह भिंडर के क्षेत्र में सभा की और उन्हे पार्टी में वापस लौटने का न्योता दे दिया.

वल्लभनगर विधानसभा संख्या 155 सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 3,31,415 है. कुल आबादी का 90.61 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 9.39 फीसदी हिस्सा शहरी है. इस सीट पर सबसे ज्यादा आबादी रावत समाज की है. वहीं कुल आबादी का 21.48 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 8.8 प्रतिशत अनुसूचित जाति है.    

2017 के वोटर लिस्ट के अनुसार वल्लभनगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,37,259 और कुल 264 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 78.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबति लोकसभा चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा में 54.7 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से मतभेद की वजह से बीजेपी से टिकट न मिलने की सूरत में रणधीर सिंह भिंडर ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत को 13,167 मतों से पराजित किया. निर्दलीय रणधीर सिंह भिंडर को 74899 वोट मिले जबकि कांग्रेस के गजेंद्र सिंह शक्तावत को 61732 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाब सिंह शक्तावत के पुत्र गजेंद्र सिंह शक्तावत ने बीजेपी से विधायक रणधीर सिंह भिंडर को 6660 मतो से पराजित किया. कांग्रेस के गजेंद्र सिंह शक्तावत को 59995 वोट जबकि बीजेपी के विधायक रणधीर सिंह भिंडर को 53335 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement