Advertisement

राजस्थान: बसपा उम्मीदवार ने वोटरों को बांटे रुपये, कैमरे में हुआ कैद

भरतपुर में नदबई विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह अवाना ने आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया. बसपा प्रत्याशी मतदाताओं को रुपये बांटते कैमरे में कैद हो गए.

बसपा उम्मीदवार का कार्यालय (फोटो-शरत कुमार) बसपा उम्मीदवार का कार्यालय (फोटो-शरत कुमार)
शरत कुमार
  • भरतपुर ,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में नदबई विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह अवाना खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े गए. बसपा उम्मीदवार मतदाताओं को रुपये बांटते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एसडीओ ने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

बसपा उम्मीदवार ने नदबई विधानसभा के उच्चैन कस्बे में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जोगेंद्र सिंह अवाना आए हुए लोगों को रुपये बांटने लगे.

Advertisement

एसडीओ ने कहा, 'हमें आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के बारे में पता चला, इसके वीडियो भी प्राप्त हुए. इस संबंध में बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर दिया गया है और उन्हें 2 दिनों के भीतर जवाब देना है.

गौरतलब है की राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. बावजूद इसके बसपा प्रत्याशी अवाना ने  आचार संहिता  के परवाह किए बिना मतदाताओं को रुपये बांटने लगे. इस संबंध में जब लोगों से रुपये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमने कोई रुपये नहीं लिए हैं.  

अवाना के चुनाव कार्यलय के उद्घाटन में बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम,प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आये थे. इन सभी नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित कर बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी .

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी सन्देश नायक ने बताया की बसपा प्रत्याशी के लोगों को रूपये बांटते वाली घटना से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है और बसपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. नायक ने कहा कि बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना के नाम से उत्तर प्रदेश से दो आर्म लाइसेंस बने हुए है जो गलत है. इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी की गई है और कार्रवाई की जाएगी.

नदबई से बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासी है जो राजस्थान के नदबई विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अवाना ने प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement