
राजस्थान के भरतपुर में देर रात गोतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान शातिर तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए ट्रक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तस्करों का ट्रक जब्त कर गौवंश को मुक्त करा लिया. जिनमें से कुछ गोवंश मृत पाए गए. पुलिस ने तस्करों को तलाश किया लेकिन वे अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
घटना देर रात की है. आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर सारस चौराहे के पास एक ट्रक पुलिस बैरियर तोड़कर आगरा की तरफ भाग गया. इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी. उधर, सेवर थाने की पेट्रोलिंग कार लगातार उस ट्रक का पीछा कर रही थी.
तभी गोवंश से भरे ट्रक में सवार तस्करों ने पुलिस जीप पर फायरिंग शुरू कर दी. और ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर वे जंगल की तरफ निकल गए. लेकिन आगे जाकर रूपवास के जंगी का नगला के निकट गोवंश से भरा ट्रक सड़क किनारे फंस गया. पुलिस को पीछे आता देख तस्कर ट्रक को वहीं जंगल के बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस ने तस्करों का गोवंश से भरा ट्रक जंगी के नगला के निकट कीचड़ में फंस हुआ बरामद कर लिया. रूपवास थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि पुलिस कण्ट्रोल रूम से ट्रक में गोतस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया लेकिन तस्कर ट्रक को छोड़कर उत्तर प्रदेश की तरफ भागने में सफल हो गए.
एएसपी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर गोतस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन गोतस्करों के ट्रक ने पुलिस नाकाबंदी को कई बार तोडा और फरार हो गए. बाद में वे ट्रक छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, बरामद किए गए गौवंश को गौशाला के लिए भेजा गया है. जबकि मृत पाए गए करीब 13 गौवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.