Advertisement

अधिकारियों से बोले वसुंधरा के MLA- ऐसा थप्पड़ दूंगा कि पैंट में पेशाब कर दोगे

बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर चर्चा में हैं. विधायक राजावत ने राजफेड के अधिकारियों को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जमकर गालियां दीं.

बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत (फाइल फोटो) बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत (फाइल फोटो)
शरत कुमार/देवांग दुबे गौतम
  • जयपुर,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

राजस्थान के लाडपुरा से बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर अपनी गंदी जुबान को लेकर चर्चा में हैं. विधायक राजावत ने आज(गुरुवार) राजफेड के अधिकारियों को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जमकर गालियां दीं. इस दौरान वह यह भी भूल गए कि वह एक पार्टी के विधायक हैं और उन्होंने अधिकारियों पर जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया.

उन्होंने राजफैड के अधिकरियों को गाली देते हुए कहा कि ऐसा थप्पड़ दूंगा कि पैंट में पेशाब कर दोगे. आचार संहिता को लेकर दिमाग मे कोई भ्रम मत पालना. यह कोई पहला मौका नहीं था जब राजावत ने ऐसा बयान दिया हो. लेकिन इस बार वे अनुशासन की सारी मर्यादा लांघ गए. उनका यह बयान बीजेपी को महंगा पड़ सकता है.

Advertisement

राजावत भामाशाह मंडी में उड़द और सोयाबीन के सरकारी खरीद का जायजा लेने गए थे. और वे अधिकारियों से असंतुष्ट हुए तो इतने उग्र हो गए कि सारी सीमाएं लांघ गए.

पहले भी कोटा उत्तर के विधायक प्रहलाद गुंजल और सीएमएचओ के बीच गाली गलौज का एक ऑडियो सामने आया था. जिसमें भाजपा ने कार्रवाई करते हुए विधायक गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

अब देखना होगा कि भाजपा आने वाले चुनावों में अपने ऐसे विधायकों से कैसे निपटती है. हालांकि भवानी सिंह राजावत ने बाद में सफाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement