Advertisement

राजस्थान के रण में ट्विस्ट, BSP ने व्हिप जारी कर कहा- कांग्रेस के खिलाफ करें वोट

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट में रविवार को नया मोड़ आ गया है. बसपा ने व्हिप जारी कर पार्टी टिकट पर चुनाव जीतने वाले सभी 6 विधायकों को कांग्रेस की ओर से लाए गए विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है. जबकि एक साल पहले ही बसपा की राज्य ईकाई का कांग्रेस में विलय हो चुका है.

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल) बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा के 6 विधायक चुने गए
  • बसपा ने व्हिप जारी कर कहा- कांग्रेस के खिलाफ वोट करें
  • एक साल पहले ही कांग्रेस में विलय हो चुका है बसपा ईकाई का

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट और सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश मिश्रा ने रविवार को राजस्थान में अपने सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस सरकार की ओर से लाए जाने वाले विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है.

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी व्हिप के अनुसार सभी विधायकों को राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की ओर से लाए जाने वाले विश्वास मत या किसी भी अन्य कार्यवाही के दौरान सरकार के खिलाफ वोट करने को कहा गया है. व्हिप के अनुसार, अगर कोई भी विधायक पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर वोट करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए. पार्टी प्रमुख मायावती ने यह व्हिप जारी किया.

बसपा की ओर से राज्य के अपने सभी 6 विधायकों के अलावा राज्यपाल कलराज मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भी पत्र भेजा गया है कि 10वीं सूची के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय पार्टी का विलय राज्य के स्तर पर नहीं हो सकता है क्योंकि सभी विधायकों ने पार्टी (बीएसपी) के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव जीता था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- राजस्थान में सीएम बनाम राज्यपाल, गहलोत के मंत्री बोले- बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं गवर्नर

इसलिए सभी बसपा विधायकों के लिए पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया जा सकता है. इसी के आधार पर रविवार को पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के लिए पार्टी की व्हिप जारी किया है.

हाईकोर्ट जाएगी बसपा

अब बहुजन समाज पार्टी ने व्हिप जारी कर दिया है लेकिन राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी की राज्य ईकाई का कांग्रेस में विलय की मंजूरी दे दी है. करीब 1 साल पहले ही कांग्रेस में विलय हो चुका है ऐसे में व्हिप लागू कैसे हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें --- राजस्थान मामले में बोली कांग्रेस- 'मास्टर' के बयान को हूबहू पढ़ रहे राज्यपाल

हालांकि बसपा ने अब इस संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया है. बहुजन समाज पार्टी अपने विधायकों के कांग्रेस में विलय के विधानसभा अध्यक्ष के मंजूरी के निर्णय के खिलाफ सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement