Advertisement

शपथ के बाद पायलट से मिले मंत्री, 10 सेकंड तक मुस्‍कुराए गहलोत

Swearing-in ceremony in Rajasthan राजस्‍थान में  राजभवन में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें अशोक गहलोत तनाव में दिखे लेकिन इसी तनाव के बीच गहलोत 10 सेकंड के लिए ऐसे मुस्कुराए क‍ि इसकी चर्चा राजस्थान में हर तरफ है. प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद शपथ लेने के बाद कुर्सी पर बैठकरहस्ताक्षर किए और फिर पहले अशोक गहलोत से हाथ मिलाया और घूम कर दूसरी तरफ कुर्सी पर बैठे सचिन पायलट के पास पहुंचे और उनका अभ‍िवादन क‍िया.

प्रताप सिंह खाचरियावास को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेते हुए (Photo:Facebook) प्रताप सिंह खाचरियावास को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेते हुए (Photo:Facebook)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सार्वजनिक जगहों पर या सरकारी समारोहों में हंसते या मुस्कुराते हुए बहुत कम दिखाई देते हैं. सोमवार 11:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक 1 घंटे तक राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह चला. जिसमें अशोक गहलोत तनाव में दिखे लेकिन इन्हीं तनावके बीच गहलोत 10 सेकंड के लिए ऐसे मुस्कुराए क‍ि इसकी चर्चा राजस्थान में हर तरफ है.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह के एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे थे तो दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट. अशोक गहलोत एक-एक करके अपने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम पुकार रहे थे और उनके बगल में माइक रखा हुआ था जिस पर वह शपथ पढ़ रहे थे. वे माइक के ही बगल में रखी हुई कुर्सी पर बैठकर अपना हस्ताक्षर कर रहे थे.

हस्ताक्षर करने के बाद गहलोत का अभिवादन करके मंत्री मंच से नीचे उतर जा रहे थे. इस बीच प्रताप सिंह खाचरियावास को कैबिनेट मंत्री की शपथ के लिए 13 कैबिनेट मंत्रियों में से 12वें नंबर पर मंच पर बुलाया गया. प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद शपथ लेने केबाद कुर्सी पर बैठकर हस्ताक्षर किए और फिर पहले अशोक गहलोत से हाथ मिलाया और घूमकर दूसरी तरफ कुर्सी पर बैठे सचिन पायलट के पास पहुंचे.

Advertisement

खाचरियावास ने वहां जाकर उनका अभिवादन किया. इस नजारे को देखकर अशोक गहलोत अपनी मुस्कुराहट रोक नहीं पाए. इससे पहले 11 कैबिनेट मंत्रियों में से क‍िसी ने भी सचिन पायलट के पास जाकर उनका अभिवादन नहीं किया था.

दरअसल, प्रताप सिंह अकेले एक ऐसे विधायक थे जो खुलकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे. बार-बार यह दलील दे रहे थे 5 साल तक जिसने मेहनत की है कमान उसी के हाथ में होनी चाहिए. माना भी जा रहा है कि सचिन पायलट की ज‍िद की वजह से ही दूसरी बार जीते प्रताप सिंह खाचरियावास को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

अशोक गहलोत, प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर पहले भी कहते आए हैं कि प्रताप सिंह बड़े नेता है, जो कुछ कहा होगा, सोच कर कहा होगा. लेकिन आज जिस तरह से प्रताप सिंह ने लीक से हटकर अपने प्रिय नेता सचिन पायलट के पास जाकर अभिवादन किया, गहलोत अपनी मुस्कुराहटरोक नहीं पाए. राजस्थान के सियासी हल्के से लेकर आम लोगों में चर्चा है गहलोत की मुस्कुराहट क्या गुल खिलाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement