Advertisement

जहां राहुल गांधी जाएंगे, कांग्रेस को हरवाएंगे: वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी के झालावाड़ दौरे को लेकर कहा है क‍ि अच्छी बात है कि राहुल गांधी विधानसभा स्तर की सभाएं करें क्योंकि वह जहां-जहां जाएंगे, वहां-वहां कांग्रेस को हरवा कर आएंगे.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Photo: aajtak) राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Photo: aajtak)
शरत कुमार/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:53 AM IST

राहुल गांधी के झालावाड़ दौरे से पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इतनी घबराई हुई है कि राहुल गांधी को विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में बुला रही है. अच्छी बात है कि राहुल गांधी विधानसभा स्तर की सभाएं करें क्योंकि वह जहां-जहां जाएंगे, वहां-वहां कांग्रेस को हरवा कर आएंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. 24 अक्टूबर को राहुल गांधी वसुंधरा के गढ़ झालावाड़ में रोड शो और सभाएं, करने वाले हैं.

Advertisement

वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी के झालावाड़ दौरे को लेकर कहा, "अच्छा है कि राहुल गांधी हमारी देखा-देखी मंदिर में जाना सीख लिए हैं, वरना हमारे मंदिर जाने को यह लोग मुद्दा बनाते थे और कहते थे कि वसुंधरा राजे की सरकार तो राम भरोसे ही चलती है. हां, मैं यह कहती हूं कि मेरी सरकार तो भगवान भरोसे ही चल रही है."

वसुंधरा राजे रविवार को दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में टिकट वितरण की रायशुमारी में बोल रही थीं. वसुंधरा राजे ने नागौर, भीलवाड़ा, झुंझुनू और अलवर जिलों के 35 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से टिकट बांटने को लेकर फीडबैक ल‍िया.

राजे ने कहा कि ये सब कांग्रेस ने अफवाह उड़ाई है कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी सरकारें आती हैं. 50 साल तक इन्होंने राजस्थान में राज किया है, तब कहां गई थी एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की बातें. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि इनकी इन बातों में नहीं आना है.

Advertisement

फ‍िर से सरकार बनाएंगे

वसुंधरा ने आगे कहा कि राजस्थान में पिछले 5 सालों में जितना काम हुआ है, पिछले 50 सालों में नहीं हुआ है. हमने 50 हजार करोड़ का कर्जा किसानों का माफ किया है. 15 लाख युवाओं को नौकरी दी है और लाखों लोगों को भामाशाह कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज दिया है. इसलिए कार्यकर्ता लोगों के पास जाएं और हमारे काम को बताएं, हमें भरोसा है कि हम फिर से सरकार बना पाएंगे.

दरअसल, बीजेपी में इस तरह की बात फैली हैं कि कार्यकर्ता नाराज हैं जिसकी वजह से बीजेपी को चुनाव में नुकसान हो सकता है. इसी वजह से वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं की इज्जत होती है और उनकी बातें सुनी जाती हैं. 5 साल में हमने अलग से कार्यकर्ताओं के लिए जनसुनवाई की है और कार्यकर्ताओं की बातें सुनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement