Advertisement

राजस्थान के निमराणा में भयंकर आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

राजस्थान के निमराणा में भयंकर आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा, कल शाम से लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

कंपनी में लगी आग कंपनी में लगी आग
शरत कुमार
  • अलवर ,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

अलवर जिले नीमराणा जापानी जोन के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिचार्म कंपनी में आग लग गई है. आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू पाने की जद्दोजहद अब भी जारी है. यह आग मंगलवार को लगी थी.

आग पर काबू पाने के लिए राजस्थान और हरियाणा से फायर ब्रिगेड की 30 से अध‍िक गाड़‍ियां मंगाई गईं. लेकिन कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और बिल्डिंग अधिक हीट की वजह से गिरने लगी है.

Advertisement

आग की लपटें और धुंआ का गुब्बार चारो ओर फैला गया है. पुलिस और प्रसासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है. लेकिन आग के स्वत: ही बुझने का इंतजार कर रहे हैं. आग से करीब एक हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है.

कंपनी में बच्चों के डायपर बनाये जाते हैं. प्रसासन द्वारा 70 हजार लीटर के डीजल टैंक को बचाने के लिए अधिकतर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उस साइड में लगा दी, अन्यथा टैंक में आग लगने पर आस पास की कम्पनियों को आग अपने आगोश में ले सकती थी.

बीती रात 9 बजे के लगभग अज्ञात कारणों के चलते कंपनी में आग लगी थी. आग लगने के चलते लगभग एक हजार करोड़ नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

आग पर काबू पाने के लिए जयपुर, गुड़गांव, भिवाड़ी, टपूकड़ा, खुशखेड़ा, खैरथल, अलवर, कोटपूतली सहित की दो दर्जन से अधिक दमकलें आग पर काबू पाने की कोश‍िश कर रही हैं.

Advertisement

कोशिश मगर 10 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, वही पूरी कंपनी जलकर राख हो गई, रात आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस सहित भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व बहरोड़ सीओ परमाल सहित बहरोड़ SDM तहसीलदार कविता गोदारा मोके पर मौजूद रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement