Advertisement

बाहरी होने पर बोले सचिन पायलट- ढाई साल की उम्र से राजस्थान की मिट्टी से नाता

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य की वसुंधरा सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया.

सचिन पायलट(फाइल फोटो) सचिन पायलट(फाइल फोटो)
शरत कुमार/देवांग दुबे गौतम
  • जयपुर,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज (शुक्रवार) बीजेपी की तरफ से अपने ऊपर उठाए गए निजी सवालों को लेकर जवाब दिए. दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक कैंपेन चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सचिन पायलट का राजस्थान से लेना-देना नहीं है. बीजेपी के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि सहारनपुर के रहने वाले सचिन बिधूड़ी का राजस्थान से क्या रिश्ता है. पायलट की जगह जातिगत टायटल बिधूड़ी जानबूझकर लगाया जा रहा है ताकि उन्हें गुर्जर नेता बताया जा सके.

Advertisement
जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी स्थानीय लोगों को आगे लाने की बात करते हैं लेकिन राजस्थान में आप जैसे उत्तर प्रदेश के लोगों को क्यों आगे किया जा रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने सबका मुंह बंद कर दिया.

पायलट ने कहा कि राजस्थान से मेरा नाता तब जुड़ा जब मैं ढाई साल का था. मेरा जन्म एयर फोर्स स्टेशन सरसा के आर्मी अस्पताल में हुआ. मेरे पिताजी वायु सेना में थे और 1969 में उन्होंने राजस्थान अपना कर्मस्थली चुनते हुए पहला चुनाव यहां से लड़ा. वायु सेना में रहते हुए देश की सेवा के लिए सैनिक देश के हर कोने में रहता है. मेरी बहन का जन्म हैदराबाद में हुआ. जब से मेरा रिश्ता राजस्थान से जुड़ा तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दूर-दूर तक प्रदेश  से कहीं वास्ता नहीं था, लेकिन पिता जी के राजस्थान में आते ही मैं यहां से जुड़ गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे 22-23 साल की उम्र में शादी करके धौलपुर आई होंगी तब उनका रिश्ता जुड़ा होगा. पायलट ने कहा कि बीजेपी वाले मेरा जन्म स्थान पूछ रहे हैं जरा बताएं कि उनके नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म कहां हुआ था.

पायलट ने खुद के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवालों के जवाब में इसे कयास बताया और कहा कि बहुत जल्द सामने आ जाएगा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल सचिन पायलट अभी तक कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़े हैं. एक बार अपने पिताजी के सीट दौसा से लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए लेकिन दौसा सीट एसटी के लिए रिजर्व हो गई. इसके बाद वह अजमेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े. तीसरा चुनाव वह अजमेर लोकसभा क्षेत्र से हार गए.

ऐसे में पायलट के लिए नया विधानसभा चुनाव क्षेत्र एक बड़ी चुनौती है. लोगों के लिए यह चर्चा का विषय बना हुआ है. जयपुर में बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने राजस्थान को पीछे धकेला है. पायलट ने बिजली से लेकर पानी, नौकरी से लेकर कानून व्यवस्था तक के आंकड़े पेश किए. इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस के जन घोषणापत्र की भी शुरुआत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement