Advertisement

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर, 18 दिनों में 43 मौतें

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज स्वाइन फ्लू के आ रहे हैं, स्वाइन फ्लू के लिए बने विशेष वार्ड में फिलहाल करीब 40 मरीज हैं. इसी तरह से जयपुर समेत राजस्थान के दूसरे हिस्सों में जोधपुर, कोटा, उदयपुर हर जगह स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है. सिर्फ शुक्रवार को राजस्थान में स्वाइन फ्लू के 63 मरीज सामने आए हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में सिर्फ जनवरी महीने में ही 18 दिनों में 43 मौतें हो चुकी हैं और करीब 2100 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान सरकार अब स्वाइन फ्लू के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज स्वाइन फ्लू के आ रहे हैं. स्वाइन फ्लू के लिए बने विशेष वार्ड में फिलहाल करीब 40 मरीज हैं. इसी तरह से जयपुर समेत राजस्थान के दूसरे हिस्सों में जोधपुर, कोटा, उदयपुर हर जगह स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है. सिर्फ शुक्रवार को राजस्थान में स्वाइन फ्लू के 63 मरीज सामने आए हैं.

Advertisement

2019 में 18 दिनों में 4730 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 1099 स्वाइन फ्लू के मरीज पाए गए हैं. इसमें 43 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान सरकार का कहना है कि वह विशेष अभियान चलाकर स्वाइन फ्लू पर काबू पाने की कोशिश में लगी है. सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हर साल इस सीजन में राजस्थान में स्वाइन फ्लू का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. रघु शर्मा का कहना है कि ठंड के दौरान इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप होता है, ऐसा ट्रेंड पिछले पांच सालों में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है, हम कोशिश में लगे हैं कि कोई भी मौत इस बीमारी से नहीं हो.

Advertisement

हालांकि इस मामले में भी यहां राजनीति हो रही है. नई-नई आई कांग्रेस की सरकार का कहना है कि ठंड शुरू होने से पहले स्वाइन फ्लू पर काबू पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए थी अब हमारी सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बीजेपी सरकार के दौरान जिस तरह से स्वाइन फ्लू की वजह से मौतें हुई थी अब न हो.

बता दें कि 2018 में स्वाइन फ्लू से 225 मरीजों की मौत हुई थी तो 2017 में ये आंकड़ा 280 था. स्वाइन फ्लू ने सबसे ज्यादा कहर 2015 में ढाया जब इस बीमारी से 472 लोगों की मौत हुई थी. राजस्थान में स्वाइन फ्लू का खौफ लोगों के मन में इस कदर बैठा है कि निजी अस्पताल वाले चांदी काट रहे हैं. एक निजी अस्पताल का बिल दिखाते हुए स्वाईन फ्लू के मरीज के रिश्तेदार ने कहा कि स्वाइन फ्लू के नाम पर साढ़े नौ-नौ हजार की जांच की जा रही है और मजबूरी में लोग जांच करवा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement