Advertisement

वसुंधरा सरकार का बड़ा ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर 4% वैट कम किया

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद से एक दिन पहले राजस्थान सरकार ने तेल पर वैट कम करने का फैसला लिया है.

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो) पेट्रोल पंप (फाइल फोटो)
विवेक पाठक/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

अभी कांग्रेस नीत पंजाब और कर्नाटक की गठबंधन सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की सोच ही रही थी कि विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ी राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4 फीसदी वैट कम करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से तेल के दाम में 2 से 2.50 रुपये तक की राहत मिलेगी.

Advertisement

उधर महाराष्ट्र सरकार के हवाले से भी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने पर विचार कर रहें हैं.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन किया है.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने जानकारी दी है कि पंजाब और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल जल्दी ही सस्ता हो सकता है. पाटिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को पेट्रोलियम उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के लिए पहले ही कहा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement