Advertisement

लड़की के घरवालों ने दलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला, 2 गिरफ्तार

ये मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले का मेकरन गांव का है. इस गांव में शनिवार को सुबह दर्जन भर के करीब लोगों ने पीट-पीट कर एक दलित युवक की हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • बाड़मेर,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:29 AM IST

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर के एक गांव में एक दलित युवक को अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर देकर चुकानी पड़ी. मामले में पुलिस ने दर्जन भर आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

घर का चूल्हा जले 4 दिन हो गए हैं, जिस आंगन से अर्थी उठी थी आज उस आंगन में नाते रिश्तेदारों का जमावड़ा है. हर आंख में गम के साथ-साथ बाहुबलियों का ख़ौफ़ भी पसरा नजर आ रहा है. ये मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले का मेकरन गांव का है. इस गांव में शनिवार को सुबह दर्जन भर के करीब लोगों ने पीट-पीट कर एक दलित युवक की हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या के बाद शव को उठाकर नजदीक सुनसान स्थित ढाणी में फेंक दिया. खेताराम भील की हत्या के पीछे अल्पसंख्यक युवती से उसका प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मामले में पुलिस की जांच से परे मृतक के भाई हीरालाल का कहना है कि इसके अलावा मामला 15 से 20 लाख की ईंटों का है जिसको गांव के बाहुबली हथियाना चाहते थे.

अपने घर के चिराग की हत्या के बाद जहां घर मे मातम पसरा है वही मामले पर पुलिस को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका है. पुलिस ने गांव में अस्थाई चौकी बना दी है. पुलिस ने मामले की जांच व्रताधिकारी स्तर के अधिकारी को दी है. ग्रामीणों के मुताबिक, दलितों पर अत्याचार के पहले भी कई मामले सामने आए हैं.

पूरे मामले में परिजनों ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया वही पुलिस ने दो युवक पठाई खान पुत्र भाखर खां और अनवर खां पुत्र मोहम्मद निवासी मेकरनवाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुछताछ के बाद इन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ ने इन्होंने ये बात क़बूली है कि प्रेम प्रसंग के चलते दलित खेताराम की पीट-पीट कर हत्या की है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस उपअधीक्षक के मुताबिक इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत के कारणों की पड़ताल में जुटी है. डीएसपी सुरेन्द्र कुमार के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव बने हुए थे एवं गला घोटने के भी सबूत मिले हैं.

खेताराम के रिश्तेदारों के मुताबिक इस इलाके में उनके हालात पाकिस्तान से भी बुरे है. सरहदी इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की हत्या ने सरहदी इलाके में सामाजिक समरसता पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement