
राजस्थान के जैसलमेर में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से आज (मंगलवार) भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, जैसलमेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर बोजका गांव के पास दो प्राइवेट बसों और एक कार के बीच टक्कर हो गई.
हादसे में कार पूरी तरफ पिचक गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक कहां के रहने वाले थे या कहां जा रहे थे.
यह दुर्घटना जैसलमेर के जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पर घटित हुई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों बसें खाई में गिर गईं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शवों को लेने के लिए एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है.
बता दें कि जैसलमेर समेत राजस्थान के कई जिलों में पिछले कई दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे भी कम है.