
राजस्थान के जालोर जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. गांव की महिला सरपंच अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते में शामिल जेसीबी के लोडर से झूल गई. महिला सरपंच को आसपास मौजूद कुछ लोगों ने पकड़ा और तब जाकर जेसीबी को उल्टे वापस ले जाया जा सका.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह वाकया राजस्थान के जालोर जिले के मंडावला गांव का है. एएनआई ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें महिला सरपंच रेखा देवी जेसीबी के करीब ही नजर आ रही हैं. जेसीबी का लोडर जैसे ही ऊपर की ओर उठता है, वह करीब पहुंच कर उसे पकड़ लेती हैं.
रेखा देवी उससे झूल जाती हैं. लोडर नीचे आता है और वह लोडर छोड़कर नीचे आ जाती हैं. वह फिर तेज कदमों से लोडर की ओर पहुंचती हैं और लोडर पकड़ झूलने का प्रयास करती हैं. हालांकि वह लोडर सही से नहीं पकड़ पाईं और नीचे आ गईं.
जेसीबी पीछे की ओर जाती है और रेखा देवी फिर से तेज कदमों से जेसीबी की ओर जाती हैं, लेकिन आसपास मौजूद लोग उन्हें पकड़ लेते हैं. जेसीबी तेजी से पीछे की ओर चली जाती है. महिला सरपंच का इस तरह विरोध चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जाता है कि गांव में अतिक्रमण के कारण कई सड़कें इतनी संकरी हो गई हैं कि आने-जाने में भी ग्रामीणों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है. गांव के लोगों की ओर से पहले भी इस संबंध में कई दफे शिकायतें की गई थीं.