Advertisement

राजस्थान: शपथ के बाद कलराज मिश्र बोले- संविधान की मर्यादा का रखूंगा ख्याल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कलराज मिश्र ने आज यानी 9 सितंबर को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद कलराज मिश्र ने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष सभी के सहयोग से राजस्थान में काम करेंगे.

कलराज मिश्र ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला (Photo- Aajtak) कलराज मिश्र ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला (Photo- Aajtak)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

  • राजस्थान के नए राज्यपाल बने कलराज मिश्र
  • शपथ के बाद बोले-इस बार हमारी भूमिका अलग
  • कल्याण सिंह के रिटायर होने के बाद संभाला पद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कलराज मिश्र ने सोमवार (9 सितंबर) को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद कलराज मिश्र ने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष सभी के सहयोग से राजस्थान में काम करेंगे. उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि संविधान की मर्यादा का कहीं भी अतिक्रमण न होने पाए. अपने पूर्ववर्ती राज्यपाल कल्याण सिंह के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

राजस्थान हो नशा मुक्त: कलराज

साथ ही राज्यपाल ने कहा, 'उन्हें कोई भी महामहिम नहीं कहेगा, बल्कि माननीय कहकर संबोधित किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा तामझाम और गार्ड ऑफ ऑनर भी बंद करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि उनका सिद्धांत एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति की कल्पना का है. उसी को मूर्त रूप देने का काम किया जाएगा. इसी के तहत प्रधानमंत्री जी ने धारा 370 जम्मू-कश्मीर से हटाई है.' राजस्थान के बारे में कहा कि उनका मकसद होगा कि राजस्थान को नशा मुक्त राज्य बनाएं.

फिलहाल कलराज मिश्र राजभवन के कर्मचारियों के साथ पद की जिम्मेदारियों के बारे में समझेंगे. उसके बाद अपने कार्य की रूपरेखा तय करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल कलराज ने कहा कि वह राजस्थान में लंबे समय से काम करते रहे हैं, लेकिन वे इस दफा राज्यपाल के रूप में सबके सामने हैं.

Advertisement

पद के साथ अलग होगी भूमिकाः कलराज

उन्होंने कहा कि इस पद के साथ हमारी भूमिका अलग रहेगी. उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं, मंत्रियों और खासकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया, जिन्होंने एयरपोर्ट से लेकर अभी तक अगवानी की.

मालूम हो कि इससे पहले आज सुबह कल्याण सिंह राज्यपाल के पद से रिटायर होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे. राज्यपाल के पद पर शपथ से पहले कलराज मिश्र मोतीडूंगरी मंदिर में दर्शन के लिए गए. वहां पर उनके लिए वीआईपी गाड़ी मंगाई गई तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह मंदिर में जा रहे हैं और वहां वीआईपी गाड़ी जाने से आम लोगों को परेशानी होगी.

मंदिर में जाने के लिए कलराज मिश्र ने किसी भी तरह की सुरक्षा भी नहीं ली. कलराज ने साफ संदेश दिया कि वह आगे भी एक आम व्यक्ति की तरह राज्यपाल के रूप में काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement