Advertisement

गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, कहा- स्पेशल बाड़ाबंदी कर रही गहलोत सरकार

राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए ट्वीट किया है और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो- पीटीआई) गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

  • राजस्थान में सियासी घमासान
  • बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

राजस्थान की सियासत लगातार गर्माती जा रही है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में मचे आतंरिक घमासान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. अब गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के संग्राम पर वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- BJP पर दोष मढ़ रही कांग्रेस

Advertisement

राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए ट्वीट किया है और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी: खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ...मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है!!'

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बागी तेवर अपनाने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काफी एक्टिव हैं. हाल ही में राजस्थान में सियासी उठापटक के दौरान एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. इस ऑडियो के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रचने का इल्जाम लगाया है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार पर बरसे बीजेपी नेता कटारिया, बोले- फोन टैपिंग का कोई अधिकार नहीं

Advertisement

राजस्थान में सियासी संकट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गहलोत सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम ऑडियो क्लिप कांड में घसीटते हुए उनकी भूमिका की जांच की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement