Advertisement

अब BJP की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, चार्टर्ड प्लेन से गुजरात पहुंचे राजस्थान के विधायक

राजस्थान के बीजेपी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुजरात के पोरबंदर पहुंचे हैं.बीजेपी के इन विधायकों के लिए सोमनाथ में 6 कमरे भी बुक किए गए हैं.

गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

  • गुजरात पहुंचे राजस्थान बीजेपी के कई विधायक
  • दिल्ली में नेताओं से वसुंधरा कर रही हैं मुलाकात

राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच बीजेपी भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी में जुट गई है. राजस्थान से बीजेपी विधायक गुजरात पहुंचे हैं. राजस्थान की राजनीति की गहमा-गहमी अब गुजरात में भी देखने मिल रही है. राजस्थान की राजनीति में अब नया मोड लिया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए रिसॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लिया हैं.

Advertisement

सरकार बचाने के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ठहरा रखा है. अब राजस्थान के 6 बीजेपी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुजरात के पोरबंदर पहुंचे हैं. पोरबंदर से बीजेपी विधायक सड़क के रास्ते से सोमनाथ के लिए रवाने होंगे. बीजेपी के इन विधायकों के लिए सोमनाथ में 6 कमरे बुक किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक सोमनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा ने दिल्ली में डाला डेरा, नड्डा के बाद राजनाथ से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

पोरबंदर पहुंचे राजस्थान बीजेपी के फुलेरा विधानसभा सीट के विधायक निर्मल कुमावत का कहना है कि राजस्थान में जो राजनीतिक घटना क्रम चल रहा है, वो मुख्यमंत्री की आंतरिक कलह की वजह से है. मुख्यमंत्री के पास समर्थन नहीं है. वह भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मानसिक वेदना दे रहे हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: सरकार गिराने की साजिश का दावा फुस्स, SOG ने माना-नहीं बनता कोई केस

दरअसल, राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. बीजेपी को डर है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है. ऐसे में अब बीजेपी अपने विधायकों को टूटने से बचाने की कोशिश कर ही है. इसलिए राजस्थान बीजेपी के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया है.

14 अगस्त से विधानसभा सत्र

राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्य सरकार ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि सत्र में कांग्रेस की गहलोत सरकार विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर सकती है. हालांकि सीएम गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण राज्य में विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही है.

दिल्ली में वसुंधरा राजे ने डाला डेरा

वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली में लगातार सियासी बैठकें कर रही हैं. दिल्ली में वसुंधरा राजे वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुकी है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष से भी मुलाकात की थी. वसुंधरा राजे 12 अगस्त तक दिल्ली में ही रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement