Advertisement

राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म, गहलोत बोले- हम होंगे कामयाब

गहलोत गुट के विधायकों का राजभवन में धरना खत्म हो गया है. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर विधायक राजभवन में धरने पर बैठे थे. हालांकि, राज्यपाल कलराज मिश्रा ने विधायकों की मांग पर अभी तक फैसला नहीं लिया है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
aajtak.in/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

  • राजभवन में गहलोत गुट के विधायकों का धरना खत्म
  • विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की है विधायकों की मांग

राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों का राजभवन में धरना खत्म हो गया है. कांग्रेस विधायक वापस होटल जा रहे हैं. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर विधायक राजभवन में धरने पर बैठे थे. हालांकि, राज्यपाल कलराज मिश्रा ने विधायकों की मांग पर अभी तक फैसला नहीं लिया है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि हम होंगे कामयाब.

Advertisement

वहीं, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने को लेकर फिर से प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इससे पहले राजभवन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों से राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुलाकात की. उन्होंने विधायकों से कहा कि आपकी मांग हमने सुन ली है. पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. संवैधानिक संस्थाओं का टकराव नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 9.30 बजे गहलोत कैबिनेट की बैठक, राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मिलने के बाद कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक मुखिया हैं. हमने जाकर उनसे रिक्वेस्ट की है. कहने में संकोच नहीं है कि बिना ऊपर के दबाव के वो इस फैसले को नहीं रोक सकते थे ,क्योंकि राज्यपाल कैबिनेट के फैसले में बाउंड होते हैं कि हमें किसी भी रूप में उसे मानना है और विधानसभा का सत्र बुलाना है.

Advertisement

इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा था कि राजभवन में विधायकों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला लेते.

ये भी पढ़ें- CM योगी कल जाएंगे अयोध्या, भूमिपूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

इस पूरे मामले पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार को गिराने की साजिश बीजेपी कर रही है. एक सरकार और मुख्यमंत्री अपना बहुमत साबित करना चाहते हैं. वो विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएम गहलोत उन लोगों का मुंह बंद करना चाहते हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे पास संपूर्ण बहुमत है और हम करोना से लड़ने और जनता की भलाई के लिए विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं. सारे विधायक इसी मांग के साथ राज्यपाल के पास आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement