Advertisement

सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट में फिर कांग्रेस का 'हाथ'

बीते दिनों सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस का 'हाथ' निशान गायब हो गया था, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलबाजी शुरू हो गई थी. आज एक बार फिर पायलट के फेसबुक पोस्ट में 'हाथ' का निशान लौट आया है.

सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI) सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

  • सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट का मामला
  • दो पोस्ट में नहीं था कांग्रेस का हाथ निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बागी नेता सचिन पायलट की सियासी लड़ाई हर रोज रंग बदल रही है. बीते दिनों सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस का 'हाथ' निशान गायब हो गया था, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलबाजी शुरू हो गई थी. आज एक बार फिर पायलट के फेसबुक पोस्ट में 'हाथ' का निशान लौट आया है.

Advertisement

दरअसल, सचिन पायलट ने अपने फेसबुक पेज से 25 जुलाई को नागपंचमी और 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी थी. उनके पोस्ट में कांग्रेस का 'हाथ' निशान गायब था. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि सचिन पायलट अब आधिकारिक रूप से कांग्रेस से अलग हो सकते हैं.

अटकलों पर विराम लगाते हुए सचिन पायलट ने सोमवार को तीन फेसबुक पोस्ट किए, जिसमें कांग्रेस का 'हाथ' निशान दिखाई दे रहा है. गोस्वामी तुलसीदास की जयंती, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस को लेकर फेसबुक पोस्ट किया गया है.

गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट ने खोला है मोर्चा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट ने मोर्चा खोला है. वह अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली और हरियाणा में डटे हुए हैं. सचिन पायलट गुट ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है. उनका दावा है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम से हटाए गए पायलट

इसके बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नाकार तक कहा था. गहलोत ने आरोप लगाया था कि सचिन पायलट, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे.

स्पीकर ने पायलट गुट को भेजा नोटिस

सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद कांग्रेस ने स्पीकर सीपी जोशी से बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की मांग की. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने पायलट गुट के 19 विधायकों को नोटिस भेज दिया था. इस नोटिस पर पायलट गुट का कहना है कि उन्होंने कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement