Advertisement

मानेसर के होटल में नहीं मिले भंवरलाल, खाली हाथ लौटी राजस्थान SOG

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम शुक्रवार शाम मानसेर पहुंची, जहां एक होटल में कांग्रेस के कुछ विधायक ठहरे हुए हैं.

आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में SOG को एंट्री से हरियाणा पुलिस ने रोक दिया था (फोटो-PTI) आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में SOG को एंट्री से हरियाणा पुलिस ने रोक दिया था (फोटो-PTI)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

  • वायरल ऑडियो के बाद मानेसर पहुंची एसओजी की टीम
  • हरियाणा पुलिस ने एसओजी टीम को होटल के बाहर रोका
  • डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टीम को होटल में एंट्री मिल सकी

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच पड़ताल जारी है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम शुक्रवार शाम मानसेर पहुंची, जहां एक होटल में कांग्रेस के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं. मगर एसओजी टीम को होटल के अंदर जाने से रोक दिया गया. करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टीम को होटल में एंट्री मिल सकी. हालांकि जब कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा नहीं मिले तो टीम खाली हाथ लौट गई.

Advertisement

होटल में दाखिल होने के करीब आधे घंटे बाद एसओजी की टीम बाहर निकली है और मीडिया से बगैर रूबरू हुए निकल गई है. सूत्रों ने बताया कि एसओजी टीम को कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा नहीं मिले जिसके बाद टीम खाली हाथ लौट गई. भंवरलाल शर्मा पर गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप है.

बता दें कि राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि कांग्रेस ने वायरल ऑडियो टेप में सीधे गजेंद्र शेखावत का नाम लिया है.

डेढ़ घंटे करना पड़ा इंतजार

इससे पहले शुक्रवार शाम को राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनकी गाड़ी को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. हरियाणा पुलिस के आग्रह पर करीब डेढ़ घंटे बाद होटल प्रबंधन की तरफ से ही कोई निकल कर आया. जिन्होंने राजस्थान से आई एसओजी टीम से कुछ बातचीत की. करीब डेढ़ घंटे बाद एसओजी की टीम की गाड़ी को होटल के अंदर जाने दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-गहलोत सरकार पर बरसे बीजेपी नेता कटारिया, बोले- फोन टैपिंग का कोई अधिकार नहीं

राजस्थान पुलिस के आईपीएस स्तर के अधिकारी सहित 6 लोग स्कॉर्पियो से आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंचे. एसओजी की टीम राजस्थान के विधायक का ऑडियो टेप वायरल होने के बाद बयान दर्ज करने पहुंची. एसओजी की टीम को होटल में एंट्री के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा

मानेसर में होटल में ठहरे हैं विधायक

असल में, सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पिछले कई दिनों से ठहरे हुए हैं. इनमें सचिन पायलट सहित 19 कांग्रेस के विधायक. 3 निर्दलीय भी हैं. फिलहाल इन विधायकों से पूछताछ करने के लिए एसओजी टीम शुक्रवार शाम मानेसर पहुंची.

ये भी पढ़ें-सरकार गिराने का ऑडियो वायरल होने के बाद संजय जैन गिरफ्तार, BJP ने दी सफाई

हालांकि सचिन पायलट अभी तक अपना सियासी फैसला नहीं ले सके हैं जबकि कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है. इसके अतिरिक्त उनके दो समर्थक मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई है और विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement