Advertisement

विधायक दल की बैठक में उठी मांग, पायलट खेमे की वापसी के दरवाजे बंद हों, अब लें एक्शन

विधायक दल की बैठक से बड़ा सियासी संदेश निकला है. पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे अब लगभग बंद बताए जा रहे हैं. इस बैठक में विधायकों ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है राजस्थान में सियासी घमासान जारी है
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

  • विधायक दल की बैठक से बड़ा सियासी संदेश
  • पायलट की हाईकमान के सामने पैरवी नहीं होगी

राजस्थान की सियासत किस करवट बैठेगी, ये तय होना अभी बाकी है, लेकिन पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बैठकें जारी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस पहुंचे, जहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई.

विधायक दल की बैठक से बड़ा सियासी संदेश निकला है. पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे अब लगभग बंद बताए जा रहे हैं. इस बैठक में विधायकों ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आश्वासन दिया कि बागियों की अब हाईकमान के सामने पैरवी नहीं होगी. इस बैठक के दौरान शांति धारीवाल सचिन पायलट पर जमकर बरसे.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जीत हमारी और सत्य की ही होगी. हमारे विधायकों की एकता अटूट है. विधायकों की एकता की वजह से ही बीजेपी को बाड़ेबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा.

गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्या चाहते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी के साजिश की पोल खुल चुकी है. ये बीजेपी के कई विधायक भी जानते हैं. पार्टी में गुटबाजी चरम पर है.

विधायकों को गहलोत ने लिखी चिट्ठी

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को एक चिट्ठी लिखी थी. 3 पेज की चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने कोरोना के हालातों पर सरकार की भूमिका के बारे में विधायकों को विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने विधायकों से जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्णय लेने का आग्रह किया.

Advertisement

राजस्थान: अब कांग्रेस पर लगा BJP विधायकों को लुभाने का आरोप

बता दें कि कांग्रेस के कुछ बागी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ नेताओं पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप है. गहलोत ने चिट्ठी में लिखा, चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना किसी भी दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है.

बसपा विधायकों के कांग्रेस विलय मामले में 10 अगस्त को सुनवाई

इधर, राजस्थान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर पहुंचने के बाद अब कांग्रेस में विलय कर चुके छह विधायकों को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

राजस्थानः सियासी खींचतान के बीच बीजेपी और RLP के विधायक करेंगे मीटिंग

जस्टिस अरुण मिश्रा , जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस कृष्णा मुरारी की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. विधायकों ने उनके कांग्रेस में जाने के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है.

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाईकोर्ट में इन छह विधायकों के बसपा से कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है. इस मामले को अब इन छह विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement