Advertisement

अमित शाह का दावा- राजस्थान में फिर बनेगी BJP की सरकार

शाह ने माना कि पूर्व में वसुंधरा राजे के खिलाफ पार्टी में नाराजगी की खबरें थीं लेकिन बाद में उसे सुलझा लिया गया और पार्टी एकजुट हो गई.

अमित शाह (फोटो-PTI) अमित शाह (फोटो-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 'आजतक' से खास बातचीत में शाह ने जोर देकर कहा कि वे पूरे राजस्थान में घूमे हैं और जिस तरह की भीड़ उन्हें सड़कों पर दिखी है, उससे पता चलता है कि बीजेपी की सरकार एक बार फिर राजस्थान में बनने जा रही है.

Advertisement

बीजेपी की सीटों के सवाल पर शाह ने कहा, 'कितनी सीटें आएंगी इसका आकलन करना मुश्किल है, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि राजस्थान में एक फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.' शाह ने माना कि अगस्त और सितंबर तक जरूर ऐसी रिपोर्ट आती थी कि वसुंधरा राजे से पार्टी में नाराजगी है, लेकिन अक्टूबर से बीजेपी एकजुट होकर राजस्थान में सरकार बनाने में लग गई है.'

शाह ने कहा, 'एक तरफ बीजेपी चुनाव जीतने में लगी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस क्रिश्चियन मिशेल को बचाने में लगी है. मोदी सरकार में किसी घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाएगा.' शाह ने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी हमारे सबसे बड़े नेता हैं, इसलिए उनके नाम के नारे लगते हैं.  नारे हमेशा सिंबोलिक होते हैं. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अच्छा रहता कि राहुल गांधी पानी, बिजली, सड़क या अन्य मुद्दे उठाते.'

Advertisement

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों के बारे में शाह ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनाने जा रही है और मिजोरम और तेलंगाना में हमारी स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर होगी. 11 दिसंबर को आपको 2019 के चुनावों के नतीजों की झलक दिख जाएगी. हम 2019 में पिछली बार से ज्यादा अच्छी तरह से जीतेंगे.'

विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर शाह ने कहा कि 2019 के लिए विपक्ष एकसाथ आ रहा है, इससे पता चलता है कि हमारी स्थिति कैसी है. जो लोग गठबंधन कर रहे हैं, वे अपनी कमजोरी के कारण कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement