Advertisement

संकट में गहलोत सरकार? खेल मंत्री बोले- MP में कांग्रेस छोड़ने वालों की दुर्गति से सीखें विधायक

राजस्थान के खेल मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो सियासी नाटक चला, उससे कांग्रेस के विधायकों को सीखना चाहिए. मध्य प्रदेश में जिन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, उन्हें चार महीनों के लिए दरकिनार कर दिया गया था.

राजस्थान में सियासी घमासान जारी राजस्थान में सियासी घमासान जारी
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

  • खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपने विधायकों को चेताया
  • सीएम ने पार्टी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई

राजस्थान सरकार के खेल मंत्री ने कांग्रेस विधायकों को मध्य प्रदेश में चले सियासी खेल से सीखने की नसीहत दी है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान में हार्स ट्रेडिंग जारी है. उन्होंने अपने उन विधायकों को चेताया, जिन्हें बीजेपी से फोन आ रहे हैं.

Advertisement

खेल मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो सियासी नाटक चला, उससे कांग्रेस के विधायकों सीखना चाहिए. मध्य प्रदेश में जिन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, उन्हें चार महीनों के लिए दरकिनार कर दिया गया था. अब जब उपचुनाव नजदीक है तो उन्हें मंत्री बनाया गया. पार्टी छोड़ने के बाद उनकी क्या दुर्गति हुई, उससे राजस्थान के भी कांग्रेस विधायकों को सीखने की जरूरत है.

राजस्थान की रार: दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, मिलने के मूड में नहीं पार्टी आलाकमान

बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां जयपुर में अपनी सरकार बचाने में जुटे हुए हैं, वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके समर्थक कुछ विधायक भी हैं जो पार्टी आलाकमान से मिलना चाहते हैं. दरअसल, सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में नोटिस को लेकर तनातनी की नौबत आई है.

Advertisement

SOG के नोटिस से सचिन पायलट खेमा नाराज

विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की तरफ से डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नोटिस भेजे जाने को लेकर उनके खेमे में नाराजगी है. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट खेमे का कहना है कि डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए एसओजी का नोटिस स्वीकार्य नहीं है. आरोप है कि गहलोत खेमा सचिन पायलट को बदनाम करना चाहता है.

नोटिस से बिगड़ी बात, गहलोत ने दी सफाई

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से कांग्रेस विधायकों, सीएम, डिप्टी सीएम को नोटिस भेजे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई दी. सीएम ने ट्वीट करके कहा, 'एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप, अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं. कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है.'

सीएम ने विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात जयपुर में पार्टी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र को छोड़कर जयपुर पहुंचें. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत सचिन पायलट खेमे के विधायकों के भी संपर्क में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement