Advertisement

राजस्थान: ट्रांसफॉर्मर फटने से 11 लोगों की मौत, 22 घायल

राजस्थान में राजधानी जयपुर से सटे शाहपुरा के खटलोइ गांव में एक शादी समारोह के दौरान ट्रांसफॉर्मर फटने से 11 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को हुए इस हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
साद बिन उमर
  • जयपुर,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

राजस्थान में राजधानी जयपुर से सटे शाहपुरा के खटलोइ गांव में एक शादी समारोह के दौरान ट्रांसफॉर्मर फटने से 11 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को हुए इस हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं.

इस हादसे में एक गर्भवती महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है, वहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. महिला की जान बचाने को उसका ऑपरेशन किया गया और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रांसफॉर्मर की रखरखाव ठीक ढंग से किया गया था. इसमें हुए विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई. वहीं इसके बाद जब बिजली लौटी तो  फिर एक और धमाका हुए. एक चश्मदीद ने बताया कि इस दौरान एक हाई वोल्टेज केबल भी गिर गया. इस दौरान बिजली काटी नहीं गई, जिससे मृतकों की संख्या इस कदर बढ़ी.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने बताया कि इस हादसे के शिकार 11 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे के मद्देनजर अपना प्रस्तावित दिल्ली दौरा रद्द कर दिया. वह हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने एसएमएस अस्पताल भी पहुंचीं. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के साथ ही मृतक के परिजनों को दस-दस लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement