Advertisement

आरोपों से घबरा वसुंधरा सरकार ने टाली अगस्ता डील, अमेरिकी कंपनियों ने टेंडर पर उठाए थे सवाल

मंगलवार को एयरबेस और बेल का पत्र सरकार को मिला जबकि बुधवार को अगस्ता का टेंडर फाइनल होना था. अगस्ता हेलिकॉप्टर के 2005 के खरीद में पहले से हीं भ्रष्टाचार में घिरी सरकार ने मुख्यसचिव ओपी मीणा की अध्यक्षता में माटिंग बुलाई

राजस्थान ने वापिस लिया फैसला राजस्थान ने वापिस लिया फैसला
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

राजस्थान में अगस्ता हेलिकॉप्टर में घोटालों के आरोपों के डर से सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए अगस्ता हेलिकाप्टर की खरीद टाल दी है. दरअसल राजस्थान सरकार के अगस्ता वेस्टलैंड-109 ई हेलिकॉप्टर खरीद के लिेए जारी टेंडर पर दो दूसरी अमेरिकी हेलिकॉप्टर निर्माता कंपनी एयरबस और बेल ने आपत्ति जता दी थी. इन दोनों कंपनियों की चिट्ठी मंगलवार को मिली जिसमें टेंडर की प्रक्रिया पर ये कहते हुए विरोध जताया था कि टेंडर का क्या मतलब है जब एक कंपनी और उसके माडल के लिए टेंडर निकाला गया है. इस प्रतिस्पर्धा में बाकि कंपनियों को क्यों बाहर रखा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को एयरबेस और बेल का पत्र सरकार को मिला जबकि बुधवार को अगस्ता का टेंडर फाइनल होना था. अगस्ता हेलिकॉप्टर के 2005 के खरीद में पहले से हीं भ्रष्टाचार में घिरी सरकार ने मुख्यसचिव ओपी मीणा की अध्यक्षता में माटिंग बुलाई और बाकि के दोनों कंपनियों की आपत्ति के निपटारे तक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए नई हेलिकाप्टर की खरीद टाल दी. हालांकि इस बैठक में टेंडर से चयनित अगस्ता वेस्टलैंड की लियोनार्डो-फिना मैकनिका के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई मगर सरकार की मंजूरी तक खरीद टाल दी गई.

अगस्ता को दिया बॉयबैक का ऑफर

दरअसल 2011 में तत्कालिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय सरकार के पास मौजूद अगस्ता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और तब से खराब पड़े है. सरकार ने हेलिकॉप्टर की नीलामी के लिए चार बार टेंडर निकाला मगर कोई आगे नहीं आया. उसके बाद सरकार ने अगस्ता को ही बॉयबैक ऑफर दिया जिसके तहत फैसला हुआ कि अगस्ता पुराने हेलिकॉप्टर को 12 करोड़ में खरीदेगा और अगस्ता वेस्टलैंड-109 के 60 करोड़ की कीमत में 12 करोड़ को एडजस्ट करेगा.

Advertisement

पैसे बचाने को निकाले टेंडर

इसके लिए सरकार ने सिंगल सोर्स पर टेंडर डाला जिसपर एयरबस और बेल को आपत्ति थी. इसमें अगस्ता AW109E के माडल के मुताबिक बाध्यता की शर्ते डाली गई थी. हालांकि सरकार का कहना था कि पुराने हेलीकाप्टर को कोई ले नहीं रहा था, इसलिए सरकार के पैसे बचाने के लिए इस तरह के टेंडर निकाले गए. साथ हीं टेंडर में शर्त थी कि अगस्ता AW109E को राजस्थान सरकार की दी गई कीमत से कम पर इस माडल को कहीं और नहीं बेचेगा.

उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे घोटाला बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. पायलट का आरोप है कि पहले भी कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वसुंधरा सरकार ने अगस्ता खरीदकर राज्य सरकार को 1.14 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement