Advertisement

राजस्थान: आखिर किस बात से नाराज हैं वसुंधरा राजे, BJP विधायक दल की बैठक कल

इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे के बंगले को बचाने के लिए सरकार का पूरा नियम बदल दिया उसे लेकर भी जनता में खूब चर्चा रही.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेती वसुंधरा राजे (पीटीआई) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेती वसुंधरा राजे (पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

  • क्या वसुंधरा की वजह से ऑपरेशन लोटस हुआ नाकाम?
  • राज्य के सियासी संकट में पार्टी के खिलाफ खड़ी दिखीं
  • बीजेपी की गुरुवार को होगी विधायक दल की अहम बैठक
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर सियासी तूफान के बीच सचिन पायलट तो कांग्रेस की मुख्यधारा में वापस लौट आए लेकिन इसमें अहम किरदार रहीं वसुंधरा राजे के लिए बीजेपी की मुख्यधारा में वापसी आसान नहीं दिख रही. जिस तरह से पूरे घटनाक्रम में वसुंधरा समर्थकों ने बीजेपी हाईकमान के खिलाफ बगावत की है और वसुंधरा समर्थक कैलाश मेघवाल ने अशोक गहलोत के समर्थन में बयान दिया है उसके बाद वसुंधरा राजे के लिए मोदी शाह के यहां एंट्री मुश्किल हो गई है.

जिस तरह से सचिन पायलट ने अपनी बात नहीं सुने जाने की बात कह कर कांग्रेस आलाकमान का दरवाजा खटखटाया और आश्वासन पर एंट्री की है. उसी तरह से कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे ने भी प्लान किया है कि अपने समर्थकों के बगावत को राज्य कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से जोड़कर रखा जाए.

Advertisement

कार्यकारिणी को लेकर नाराज नहीं!

बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी की घोषणा हुए करीब 13 दिन हो गए हैं. 12 जुलाई को कांग्रेस का सियासी घटनाक्रम शुरू हुआ था और तब से वसुंधरा राजे चुप्पी साधे हुई थीं. ऐसे में यह बात गले नहीं उतरती कि 31 जुलाई की रात घोषित हुई राज्य कार्यकारिणी के नाम पर वह नाराज थीं.

मगर इस बीच कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे पार्टी के राज्य नेतृत्व से इस बात से नाराज हैं कि उनके समर्थकों को सही जगह नहीं मिली है. यह बात भी सामने आई कि जयपुर की पूर्व राजकुमारी दिया सिंह और संघ से जुड़े विधायक मदन दिलावर को बीजेपी की कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर वसुंधरा खफा हैं.

इसे भी पढ़ें ---- पायलट गुट के विधायक बोले- CM की भाषा से थे खफा, बीजेपी में जाने का नहीं था प्लान

Advertisement

जिस अजय पाल सिंह ने अशोक गहलोत से शिकायत की थी कि वसुंधरा राजे ने उनके बंगले पर कब्जा कर लिया है उस अजय पाल सिंह को बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी में शामिल करना भी वसुंधरा को पसंद नहीं आया है.

प्रदेश नेतृत्व इज्जत नहीं करता

वसुंधरा राजे के बारे में यह भी कहा गया कि मौजूदा प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ शिकायत की है कि वह उनकी इज्जत नहीं करते हैं और अनदेखी करते हैं. वसुंधरा राजे ने पहले जेपी नड्डा से मुलाकात की मगर बात नहीं बनी तो राजनाथ सिंह से भी मिलकर आईं.

वसुंधरा समर्थकों की ओर से कहा गया कि वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर आएंगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र से वसुंधरा की मुलाकात नहीं हो पाई.

माना जा रहा है कि जिस तरह से वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के सियासी घटनाक्रम पर अपना रवैया अपनाया, उसे देखते हुए हाईकमान पूरी तरह से नाराज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस के हर नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके नेताओं पर आरोप लगाया मगर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को पलट कर जवाब तक नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें ---- शनिवार को पलट गया पायलट का गेम, पढ़ें सचिन की वापसी की INSIDE STORY

Advertisement

यह बात भी आम हो गई है कि वसुंधरा राजे ने सरकार बचाने के लिए गहलोत की तरफ से विधायकों का इंतजाम कर रखा था. अब जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक हो गए हैं तो ऐसे में वसुंधरा राजे के लिए यह जरूरी हो गया है कि बीजेपी की मुख्यधारा में लौटें लेकिन यह आसान नहीं दिख रहा क्योंकि सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दरबार में चले गए लेकिन वसुंधरा राजे अब किस मुंह से मोदी शाह के दरबार में जाएंगी.

गहलोत ने बंगला बचाया

इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे के बंगले को बचाने के लिए सरकार का पूरा नियम बदल दिया उसे लेकर भी जनता में खूब चर्चा रही.

वसुंधरा राजे ने जिस तरह से मोदी शाह को अपनी ताकत दिखाई है, राज्य में एक बार फिर चर्चा है कि बीजेपी में देश के किसी भी कोने में या कोई साहस नहीं दिखा सकता है. बीजेपी के तरफ से 3 दिन एयरपोर्ट पर 3 चॉपर खड़े रहे मगर वसुंधरा समर्थक विधायकों ने उसमें चढ़कर गुजरात जाने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें --- राजस्थान में सीएम बनाम राज्यपाल, गहलोत के मंत्री बोले- बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं गवर्नर

उन्होंने साफ-साफ कहा कि वसुंधरा राजे के तरफ से निर्देश है कि वे राजस्थान में ही रहें. इसे लेकर भी आलाकमान सकते में है. दरअसल, वसुंधरा राजे यह नहीं चाह रही थीं कि बीजेपी के समर्थन से सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

माना जा रहा है कि वह किसी वजह से अशोक गहलोत के साथ हो ली थीं. कहा तो यही जा रहा है कि वसुंधरा राजे फैक्टर की वजह से ही मोदी शाह का राजस्थान का ऑपरेशन लोटस विफल हो गया है.

शायद ऐसा पहली बार किसी राज्य में हो रहा होगा कि बीजेपी लगातार तीन दिनों से राज्य में विधायक दल की बैठक की घोषणा कर रही है पर विधायक दल की बैठक हो नहीं पा रही है. अब सबकी निगाहें गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक पर है जिसमें वसुंधरा के रुख का इंतजार सभी को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement