Advertisement

राजीव शुक्ला बन सकते हैं BCCI के अंतरिम अध्यक्ष

BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आकस्मिक निधन के बाद देश में शीर्ष क्रिकेट प्रशासक का यह पद खाली हो गया है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का नाम इस पद के लिए सबसे ऊपर चल रहा है. बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने जनरल मीटिंग बुलाई है जिसमें शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

राजीव शुक्ला (फाइल फोटो) राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आकस्मिक निधन के बाद देश में शीर्ष क्रिकेट प्रशासक का यह पद खाली हो गया है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का नाम इस पद के लिए सबसे ऊपर चल रहा है. बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने जनरल मीटिंग बुलाई है जिसमें शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘बीसीसीआई के संविधान की धारा 16 डी में कहा गया है कि अध्यक्ष का निधन होने पर बोर्ड सचिव आमसभा की विशेष बैठक बुलाने का नोटिस जारी करेगा. 21 दिन के भीतर यह बैठक बुलाई जानी चाहिए जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन होगा.'

Advertisement

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के नाम की अटकलें लगाई जा रही है जो यूपीसीए के अध्यक्ष हैं. इसके लिए उन्हें पूर्वी राज्यों के सहयोग की जरुरत होगी. पूर्व से उपाध्यक्ष गौतम राय दावेदार हो सकते हैं जो पांचों उपाध्यक्षों में सबसे सीनियर है. राय को हालांकि बीसीसीआई से अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली के सी के खन्ना की भी यही स्थिति है जो मध्य क्षेत्र से उपाध्यक्ष हैं. बीसीसीआई के संविधान के तहत ठाकुर को नये अध्यक्ष के चुनाव के लिये आमसभा की विशेष बैठक बुलानी होगी. बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार 'मेल टुडे' को बताया, 'राजीव शुक्ला फिलहाल सबसे मुफीद उम्मीदवार हैं.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एनसीपी नेताशरद पवार भी मुकाबले में हैं लेकिन उन्हें बीसीसीआई में ज्यादा लोग दोबारा अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते. पवार दोबारा अध्यक्ष बनने की इच्छा भी जता चुके हैं. हालांकि शुक्ला के पास पूर्वी राज्यों का समर्थन है. शुक्ला के पक्ष में जो सबसे बड़ी बात जा रही है वह है बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर से उनकी नजदीकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement