Advertisement

रजनी की 2.0 का मेकिंग वीडियो सामने आया, ऐसे शूट हुए VFX

रजनीकांत की फिल्म 2.0 का एक मेकिंग वीडियो लीक हो गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे फिल्म में VFX का यूज हुआ है.

रजनीकांत रजनीकांत
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का एक वीडियो सामने आया है, जिससे ये पता चल रहा है कि फिल्म में वीएफएक्स का उम्दा इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म को बनाने में हॉलीवुड के वीएफएक्स एक्सपर्ट का भी सहयोग मिला है.

रजनीकांत की ये एक बड़ी फिल्म है, जिस पर काफी पैसा लगाया गया है. फिल्म काफी समय से चर्चा में है.  इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसे मास्टरपीस बनाने की कोशिश चल रही है.

Advertisement

बीबीसी ने फिल्म की मेकिंग पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. इसी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें साफ तौर पर पता चल रहा है कि फिल्म में वीएफएक्स का काफी काम हो रहा है. इसमें एमी जैक्सन भी नजर आईं. फिल्म पिछले तीन सालों से बन रही है और VFX की वजह से ही इसमें इतनी देरी हो रही है.

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार भी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करते दिखेंगे. अक्षय फिल्म में एक विलेन के रोल में हैं और जिस कैरेक्टर को वो प्ले करने जा रहे हैं उस पर भी काफी ध्यान दिया गया है. माना जा रहा है कि अक्षय का रोल फिल्म में काफी खतरनाक होगा. इसके अलावा फिल्म में एमी जैक्सन और आदिल हुसैन भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement