Advertisement

रजनीकांत स्टारर 'काला' की इस हॉलीवुड फिल्म से होगी टक्कर

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' की टक्कर अब मेगा बजट हॉलीवुड फिल्म "जुरासिक वर्ल्ड - फॉलेन किंगडम" से होगी.

काला और जुरासिक वर्ल्ड के पोस्टर काला और जुरासिक वर्ल्ड के पोस्टर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' की टक्कर अब मेगा बजट हॉलीवुड फिल्म "जुरासिक वर्ल्ड - फॉलेन किंगडम" से होगी. यह मेगा क्लैश जुरासिक वर्ल्ड की रिलीज डेट एक दिन पीछे खिसकाए जाने के चलते हुआ है. 8 मई को रिलीज होने जा रही जुरासिक वर्ल्ड अब 7 जून को रिलीज होगी. 7 तारीख को ही रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

नवंबर में इस दिन शादी करने जा रहे हैं दीपिका-रणवीर?

रजनीकांत की फिल्म का बजट जहां 60 करोड़ रुपये है वहीं जुरासिक वर्ल्ड का बजट तकरीबन 1557 करोड़ रुपये है. रजनीकांत की काला को जहां कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है वहीं जुसारिक वर्ल्ड को भी भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट जुरासिक पार्क सीरीज की 25वीं सालगिरह पर रखी गई है.

जाहिर तौर पर यह टक्कर शानदार होने वाली है क्योंकि दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर है. धनुष के प्रोडक्शन की फिल्म काला में जहां रजनीकांत, हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर अहम किरदारों में हैं. वहीं जुरासिक वर्ल्ड में हॉलीवुड स्टार क्रिस प्रैट लीड रोल प्ले करेंगे. यह फिल्म भारत में 2300 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement