Advertisement

सुबह 4 बजे से 'काला' का शो, थियेटरों के बाहर रजनी के फैंस की लंबी कतारें

रजनीकांत की बहुप्रतीक्ष‍ित फिल्म काला गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देशभर में रजनी फैंस का अपने 'थलाइवा' के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है.

रजनीकांत के फैंस रजनीकांत के फैंस
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

रजनीकांत की बहुप्रतीक्ष‍ित फिल्म काला गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया. देशभर में रजनी फैंस का अपने 'थलाइवा' के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने सुपरस्टार का पहला शो देखना चाहता है. सिनेमाघरों के बाहर का नजारा देखने लायक है. थियेटर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कई रजनी फैंस सिनेमाहॉल के बाहर और अंदर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म 'कबाली' की रिलीज के बाद एक बार फिर देश-विदेश में रजनी फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है.

Advertisement

तमिलनाडु में फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया. साथ ही सड़कों पर आतिशबाजी की. फैंस ने सिनेमाहॉल के बाहर की सड़कों को इस तरह से सजाया है जैसे दिवाली हो. वैसे बता दें, ये पहली बार नहीं है जब रजनी फैंस का ऐसा क्रेज देखने को मिला हो. एक्टर की हर फिल्म रिलीज से पहले सिनेमाघरों के बाहर ऐसा नजारा देखने को मिलता है.

कावेरी जल विवादः SC के फैसले से नाखुश रजनीकांत और कमल हासन

चेन्नई के दो सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी 'काला'

खबरें हैं कि चेन्नई के दो थि‍एटर मालिकों ने काला की स्क्रीनिंग से इंकार कर दिया है. चेन्नई के कमला सिनेमाज के मैनेजर गोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि काला की टीम ने उन्हें इस फिल्म की टिकट ज्यादा रेट पर बेचने के लिए कहा था जो कि सरकार के नियमों के खि‍लाफ है. इसलिए उन्होंने फिल्म को स्क्रीन किए जाने के एग्रीमेंट डील पर साइन नहीं किए. हालांकि काला के मेकर्स ने चेन्नई के दोनों सिनेमाघरों कमला और उद्दयम के टिकटों का दाम ज्यादा करने की बात को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर इस ये जानकारी शेयर की है.

Advertisement

कर्नाटक में 'बाहुबली- 2' का विरोध, 'कटप्पा' ने मांगी माफी!

SC का काला पर स्टे से इंकार

केएस राजशेखरन ने फिल्म काला पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता ने फिल्म काला के मेकर्स पर गानों और फिल्म के कुछ सीन्स में उनके काम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से कहा कि आप फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं जबकि हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement