Advertisement

येचुरी बोले, 'रजनी का राजनीति में स्वागत, अपनी नीतियां भी बताएं'

येचुरी ने कहा, "अच्छी बात है कि रजनीकांत राजनीति में शामिल हो रहे हैं. हालांकि उनको अपनी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में घोषणा करनी चाहिए."

सीताराम येचुरी (फाइल) सीताराम येचुरी (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है. रजनी के इस ऐलान से उनके फैंस काफी खुश हैं, हर तरफ से बधाईयां भी मिल रही हैं. लेकिन इसी के साथ ही रजनीकांत की लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियां भी घबराई हुई हैं. इसलिए राजनीति में एंट्री के ऐलान के साथ ही रजनी से सवालों की सिलसिला जारी हो गया है.

Advertisement

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी. राजा ने रविवार को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा राजनीति में शामिल होने की घोषणा का स्वागत किया और उनसे आग्रह किया कि वह अपनी नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में बताएं.  

रैली के बाद येचुरी ने कहा, "अच्छी बात है कि रजनीकांत राजनीति में शामिल हो रहे हैं. हालांकि उनको अपनी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में घोषणा करनी चाहिए." उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हितकर होगा कि ज्यादा से ज्यादा ईमानदार और अच्छे व्यक्ति राजनीति में आएं. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने भी येचुरी के विचारों का समर्थन किया।

राजा ने कहा, "रजनीकांत भारत के नागरिक हैं, वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने प्रस्तावित दल को लेकर अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में नहीं बताया है."

Advertisement

आपको बता दें कि तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन बड़ा ऐलान किया.  उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा के साथ चुनाव लड़ने का भी शंखनाद कर दिया है.

फैंस से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement