Advertisement

रजनीकांत के करीबी का संकेत- '2020 में सुपरस्टार की सियासी पार्टी का आगाज तय'

रजनीकांत के बारे में भी संकेत मिला है कि वो 2020 में अपनी राजनीतिक पार्टी का आगाज कर सकते हैं. ये संकेत रजनीकांत के बेहद करीबी शख्स तमिलारुवी मनियन ने दिया है.

साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत
शालिनी मारिया लोबो
  • चेन्नई,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

  • रजनीकांत 2020 में अपनी राजनीतिक पार्टी का कर सकते हैं आगाज
  • रजनीकांत के बेहद करीबी शख्स तमिलारुवी मनियन ने दिया संकेत

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में होने हैं. ये चुनाव तमिलनाडु के दो सुपरस्टार्स यानी कमल हासन और रजनीकांत के मैदान में होने की वजह से हर किसी के लिए दिलचस्पी की वजह रहेंगे. कमल हासन तो अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम' (MNM) का आगाज 2018 के शुरू में ही कर दिया था. अब रजनीकांत के बारे में भी संकेत मिला है कि वो 2020 में अपनी राजनीतिक पार्टी का आगाज कर सकते हैं. ये संकेत रजनीकांत के बेहद करीबी शख्स तमिलारुवी मनियन ने दिया है.    

Advertisement

मनियन ने रजनीकांत से की मुलाकात

मनियन ने बुधवार सुबह रजनीकांत से उनके पोएस गार्डन स्थित आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. बता दें कि रजनीकांत का 12 दिसंबर को जन्मदिन है. उनके प्रशंसक इस दिन का उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं. रजनीकांत ने राजनीति में आने का पहली बार संकेत 2017 में दिसंबर में ही दिया था.

मनियन ने किया दावा

मनियन ने कहा, रजनीकांत की पार्टी के संबंध में बोलने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं. लेकिन अगले साल रजनीकांत निश्चित तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी का आगाज कर देंगे. रजनीकांत और कमल हासन पिछले महीने एक कार्यक्रम 'उंगल नान' में साथ देखे गए थे. ये कार्यक्रम कमल हासन के फिल्मों में 60 वर्ष पूरे होने के सिलसिले में आयोजित किया गया था.

Advertisement

रजनीकांत ने इस अवसर पर कमल हासन के साथ दशकों की दोस्ती का ज़िक्र करते हुए कहा था- 'हम अलग रास्ते, अलग मत और विचारधाराएं भी अपनाते हैं, हमारी दोस्ती वैसे ही बनी रहेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement