Advertisement

पेरियार विवाद: अखबार की कटिंग लहराकर बोले रजनीकांत- जो कहा ठीक, माफी नहीं मांगूंगा

सामाजिक कार्यकर्ता पेरियार को लेकर दिए गए बयान पर सुपरस्टार रजनीकांत का विरोध बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन होना है, उससे पहले रजनीकांत का कहना है कि वह किसी से माफी नहीं मांगेंगे.

सुपरस्टार रजनीकांत के बयान पर बवाल (फोटो: ANI) सुपरस्टार रजनीकांत के बयान पर बवाल (फोटो: ANI)
शालिनी मारिया लोबो
  • चेन्नई,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

  • पेरियार विवाद पर रजनीकांत की दो टूक
  • जो कहा ठीक, माफी नहीं मांगेंगे: रजनीकांत
  • रजनीकांत के घर के बाहर हो रहा है प्रदर्शन

सुपरस्टार रजनीकांत के द्वारा दक्षिण में द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता पेरियार को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी तक थमा नहीं है. मंगलवार को कई प्रो-तमिल ग्रुपों की ओर से रजनीकांत के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है. इस प्रदर्शन से पहले रजनीकांत ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि अपने बयान को लेकर वो माफी नहीं मांगेंगे. सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है.

Advertisement

रजनीकांत ने बीते दिनों एक बयान दिया था कि पेरियार लगातार हिंदू देवी-देवताओं के विरोध में बयानबाजी करते थे, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा था. इसी को लेकर तमिलनाडु में विवाद गहराया गया था और एक गुट की ओर से रजनीकांत का विरोध शुरू हुआ था.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने अखबारों की कुछ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि जिस बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है, उसमें कुछ गलत नहीं है. साल 1971 में ये मसला उठा था, तब अखबारों में ये सब छप चुका है मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. रजनीकांत ने कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे.

प्रो-तमिल ग्रुप थंथाई पेरियार द्रविड़ कझागम की ओर से रजनीकांत के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया था. मंगलवार को ही सुपरस्टार के घर के बाहर प्रदर्शनकारी जुटने वाले थे, लेकिन इसी प्रदर्शन से पहले रजनीकांत ने अपने विरोधियों को जवाब दे दिया.

Advertisement

प्रदर्शन को देखते हुए रजनीकांत के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस अधिकारी उनके घर के बाहर तैनात हैं और बैरिकेडिंग कर दी गई है. पेरियार को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ रजनीकांत पर केस भी दर्ज कराया गया है.

रजनीकांत के समर्थन में स्वामी

रजनीकांत के समर्थन में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी आए हैं. स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि इस मसले पर मैं रजनीकांत के साथ हूं, 1971 की रैली के मसले पर राम-सीता को लेकर जो कहा गया उसपर मैं अभिनेता के साथ हूं. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर रजनीकांत कहेंगे तो वह इस मसले पर कोर्ट में भी उनका साथ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement